Asia Cup: लगातार दो छक्के लगाने वाले पाकिस्तान के ये खिलाड़ी ने रचा इतिहास, टी-20 में ऐसा करने वाले पहले खिलाड़ी…जानिए

अफगानिस्तान के खिलाफ मैच में पाकिस्तान ने 19 साल के तेज गेंदबाज नसीम शाह ने इतिहास रच दिया। वह जीत के हीरो रहे। गेंदबाजी में उन्होंने चार ओवर में 19 रन देकर एक विकेट लिया, जबकि बल्लेबाजी में 20वें ओवर में लगातार दो छक्के जड़कर पाकिस्तान को एक विकेट से जीत दिलाई।



इस जीत के साथ पाकिस्तान की टीम एशिया कप टी-20 टूर्नामेंट के फाइनल में भी पहुंच गई है। जहां उसका सामना पांच बार की चैंपियन श्रीलंका से होगा।

नसीम ने मैच में दो रिकॉर्ड भी अपने नाम कर लिए। एक विकेट लेने के साथ ही नसीम टी-20 अंतरराष्ट्रीय में सबसे कम उम्र में 50 विकेट पूरे करने वाले गेंदबाज बन गए। नसीम ने 19 साल 204 दिन की उम्र में 50 विकेट पूरे किए। इससे पहले यह रिकॉर्ड पाकिस्तान के ही शाहीन शाह अफरीदी के नाम था।

वहीं, दो छक्के लगाने के साथ ही नसीम ने एक और रिकॉर्ड अपने नाम किया। वह नंबर-10 और नंबर-11 पर बल्लेबाजी करते हुए रन चेज करते हुए टी-20 इतिहास में लगातार दो छक्के लगाकर मैच जिताने वाले दुनिया के पहले बैटर बन गए। नसीम ने 2019 में अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में डेब्यू किया था।

एशिया कप के सुपर-4 राउंड में पाकिस्तान ने बुधवार (सात सितंबर) को अफगानिस्तान को एक विकेट से हरा दिया। इस जीत के साथ उसने फाइनल में अपना स्थान पक्का कर लिया है। फाइनल में पाकिस्तान का सामना श्रीलंका से होगा। अफगानिस्तान ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 20 ओवर में छह विकेट गंवाकर 126 रन बनाए।

जवाब में पाकिस्तान ने 19.2 ओवर में नौ विकेट गंवाकर लक्ष्य हासिल कर लिया।
पाकिस्तान को जीत के लिए आखिरी ओवर में 11 रन बनाने थे और उसके हाथ में सिर्फ एक विकेट थे। नसीम शाह ने 20वें ओवर में फजहलहक फारूकी के शुरुआती दो गेंदों पर छक्के लगा दिए। उन्होंने अपनी टीम को पांचवीं बार फाइनल में पहुंचाया। पाकिस्तान 2014 के बाद पहली बार एशिया कप के फाइनल में खेलेगा।

error: Content is protected !!