छत्तीसगढ़: नए जिलों का उद्घाटन पितृ पक्ष के बाद: हिंदू मान्यता के मुताबिक पितृ पक्ष में शुभ कार्य वर्जित. इसलिए नए जिलों का उद्घाटन अभी टला…

रायपुर: छत्तीसगढ़ में दो नए जिलों का उद्घाटन पितृ पक्ष तक के लिए टाल दिया गया है। पितृ पक्ष के बाद सीएम भूपेश बघेल मनेंद्रगढ़ चिरमिरी भरतपुर और सक्ती जिले का उद्घाटन करेंगे।



 

 

 

सीएम बघेल ने तीन नए जिलों सारंगढ़ बिलाईगढ़, मोहला मानपुर चौकी और खैरागढ़ छुईखदान गंडई का उद्घाटन किया। मनेंद्रगढ़ चिरमिरी भरतपुर और सक्ती जिले का भी उद्घाटन होना था, लेकिन विधानसभा अध्यक्ष डॉ. चरणदास महंत के विदेश दौरे पर होने के कारण दोनों जिलों का कार्यक्रम नहीं बन सका। डॉ. महंत हैलिफैक्स (कनाडा) में आयोजित 65वें राष्ट्रकुल संसदीय सम्मेलन में भाग लेने और लंदन व दुबई के अध्ययन दौरे पर थे। वे सक्ती के विधायक हैं। वहीं, उनकी पत्नी ज्योत्सना महंत कोरबा सांसद हैं और मनेंद्रगढ़ चिरमिरी भरतपुर का हिस्सा उनके संसदीय क्षेत्र में है।

इसे भी पढ़े -  JanjgirChampa Big News : अकलतरा में सड़क हादसा, युवक की मौत, युवती गम्भीर, आक्रोशित लोगों ने 5 घण्टे चक्काजाम किया...

 

 

 

इस वजह से सीएम ने दोनों जिलों का उद्घाटन विधानसभा अध्यक्ष के लौटने के बाद करने का निर्णय लिया था। डॉ. महंत मंगलवार शाम को लौट रहे हैं। इस बीच गणेश उत्सव चल रहा है। इसके बाद पितृ पक्ष प्रारंभ हो जाएगा। हिंदू मान्यताओं में पितृ पक्ष के दौरान शुभ कार्य नहीं किए जाते। इस वजह से पितृ पक्ष समाप्त होने के बाद दोनों जिलों के उद्घाटन का कार्यक्रम जारी होगा।

इसे भी पढ़े -  Sakti Rape Arrest : शादी का झांसा देकर नाबालिग लड़की से दुष्कर्म करने वाले आरोपी को डभरा पुलिस ने किया गिरफ्तार, न्यायिक रिमांड में भेजा

error: Content is protected !!