Chhattisgarh News : राजधानी में डोमिन स्किल्स ट्रेनर्स व सर्टिफिकेशन कार्यक्रम का हुआ आयोजन, जिले समेत 33 जिलों के मास्टर ट्रेनर हुए शामिल

रायपुर. ग्रामीण क्षेत्र के बेरोजगार युवाओं और युवतियों को गाँव में ही स्व रोजगार स्थापित करने की दिशा में ट्रेनिंग देने वालों को रायपुर स्थित जोरा के लाईवलिहुड कॉलेज में प्रशिक्षण दिया गया।



ग्रामीण पंचायत विकास मंत्रालय भारत सरकार के तत्वाधान में आयोजित दो दिवसीय राज्य स्तरीय डोमेन स्किल ट्रेनर्स और सर्टिफिकेशन कार्यक्रम में छत्तीसगढ़ के सभी 18 आरसेटी के ट्रेनर को न सिर्फ ट्रेनिंग दिया गया। बल्कि एक अच्छा ट्रेनर में क्या क्या गुण होने चाहिए इस विषय पर भी ट्रेनिंग दिया गया।

इस सम्बन्ध में छत्तीसगढ़ आरसेटी के स्टेट कंट्रोलर अरुण कुमार सोनी ने बताया कि प्रदेश में इस समय रायपुर समेत राजनांदगाव, दुर्ग, महासमुंद, धमतरी, नारायणपुर, दंतेवाड़ा, बिलासपुर, जांजगीर चाम्पा, कोरबा, जशपुर, कवर्धा, कोरिया, सरगुजा कुल 18 अलग अलग बैंकों के आरसेटी हैं। जहाँ ग्रामीण क्षेत्र के गरीबी रेखा के नीचे जीवनयापन करने वाले परिवार के 18 साल से 45 साल उम्र के लोगों को निशुल्क प्रशिक्षण अलग अलग विषयों पर दिया जाता है। प्रशिक्षण देने के लिए मास्टर ट्रेनर नियुक्त किये गए हैं। छत्तीसगढ़ के सभी मास्टर ट्रेनर्स को एनडीआर बेंगलुरु के राष्ट्रीय निदेशक विपुल चंद्र साहा,एनसीआर बेंगलुरु के राष्ट्रीय नियंत्रक राजेश रंजन सिंह और उप राष्ट्रीय नियंत्रक अमल केसर ने एक मास्टर ट्रेनर का प्रशिक्षण में क्या उनकी भूमिका होना चाहिए और अच्छे ट्रेनर का क्या क्या गुण होने चाहिए। इन महत्वपूर्ण बिंदुओं पर प्रशिक्षण दिया गया।

स्टेट कंट्रोलर अरुण कुमार सोनी ने बताया कि अगरबत्ती, मोमबत्ती, अचार, पापड़ मसाला, सब्जी खेती नर्सरी प्रबंधन, क़ृषि उद्यमी, मशरूम, बकरी पालन, मुर्गी पालन, मछली पालन, कंप्यूटर, सिलाई, ब्यूटीपार्लर, मोबाईल रिपेयरिंग, टू विलर, समेत अन्य कई विषयों पर प्रशिक्षण पश्चात् ऑनलाईन, ऑफ़लाईन, लिखित और मौखिक आदि तरीके से परीक्षा लिया गया। परीक्षा में उत्तीर्ण होने वालों को नेशनल एकेडमी ऑफ़ रूडसेटी से प्रमाण पत्र प्रदाय किया गया।

कार्यक्रम में बैंक ऑफ़ बड़ोदा नेटवर्क डीजीएम अन्मय मिश्रा, एसआरएलएम के कार्यक्रम प्रबंधक अमित दीवान, लाईवलीहुड रायपुर के प्राचार्य व एपीओ ऋचा पाठक,लीड बैंक मैनेजर अमित रंजन, बैंक ऑफ़ बड़ोदा आरसेटी डायरेक्टर नवीन कुमार सिंह.विलास कुलकर्णी,मप्र स्टेट डायरेक्टर ए के राजोरिया,श्री वर्मा आदि ने अपने विचार ब्यक्त किया। कार्यक्रम का सफल संचालन राजनांदगाव आरसेटी के फेकल्टी ऋषभ मिश्रा और आभार छत्तीसगढ़ स्टेट कंट्रोलर अरुण कुमार सोनी ने ब्यक्त किया।

कार्यक्रम को सफल बनाने में चन्दन साहू, जागृति साहू, सुरंजना विस्वाल, इरशाद खान, कौशल मिश्रा, रामकुमार बसु, अश्वनी सोनी, डी बी शुब्बा, एस एस ठाकुर, भोजराज यादव, अभिमन्यु सिदार, जे बस्वराज, राजेश सिंह, पी के राघव, सुरजीत गुहा, डॉ प्रियंका, चन्द्रकला बल्लेवार, दीनदयाल यादव, रामाधार देवांगन,अक्षय कुर्रे एवं छत्तीसगढ़ के सभी 18 आरसेटी के डीएसटी का योगदान सराहनीय रहा।

error: Content is protected !!