नई दिल्ली. टी-20 वर्ल्ड कप के 15 सदस्यीय टीम में बड़ा बदलाव हो सकता है। दिग्गज खिलाड़ी मोहम्मद शमी टीम का हिस्सा बन सकते है। ऑस्ट्रेलिया और साउथ अफ्रीका के खिलाफ टी-20 सीरीज में यदि शमी ने अच्छा प्रदर्शन किया तो उन्हें वर्ल्ड कप में गेंदबाजी करने का मौका मिल सकता है।
फिलहाल इस बात की कोई आधिकारिक पुष्टी तो नहीं हुई है लेकिन टीम के एक सूत्र ने इस बात की ओर इशारा किया है।
ऑस्ट्रेलिया की पिच तेज और सीम है। यदि शमी जैसे गेंदबाज वहां अपनी गेंदबाजी का जलवा दिखाए तो भारत को भारी राहत मिल सकती है। वे अपनी बाउंस और सीम बॉलिंग से बल्लेबाजों को परेशान कर सकते हैं। उनकी बालिंग करने की तेज गति भी टीम इंडिया के लिए फायदे का सौदा साबित हो सकता है।
वैसे भी टी 20 वर्ल्ड कप में बुमराह के अलावा ऐसा कोई भी गेंदबाज नहीं है। जो 140 से ज्यादा की स्पीड से गेंदबाजी कर सके। ऐसी स्थिति में शमी को चुनना भारत के लिए फायदेमंद साबित हो सकता है।
वहीं आवेश खान की स्पीड तो ज्यादा थी, लेकिन वो अपनी खराब फॉर्म और चोट के कारण टीम से बाहर हो गए। वहीं, भुवनेश्वर कुमार आखिरी ओवरों में कुछ खास नहीं कर पाए। ऐसे में भुवी मौजूदा मैच में अच्छा प्रदर्शन नहीं करते तो उनकी जगह शमी ले सकते है।