सरकारी कर्मचारियों की बल्ले-बल्ले, इस तारीख को होगा….महंगाई भत्ते का ऐलान, त्योहार से पहले खाते में आएगी मोटी रकम

नईदिल्ली. लंबे समय से महंगाई भत्ते का इंतजार करने वाले केंद्रीय कर्मचारियों के लिए अच्छी खबर निकलकर सामने आई है। जानकारी के अनुसार, सरकार जल्द ही महंगाई भत्ते को लेकर घोषणा करने वाली है। सूत्रों के अनुसार 28 सितंबर को महंगाई भत्ते को लेकर औपचारिक ऐलान होगा।



जानकारी के अनुसार कर्मचारियों की 4 प्रतिशत की वृद्धि तय मानी जा रही है। यानी केंद्रीय कर्मचारियों का महंगाई भत्ता 38þ हो जाएगा। यानी नवरात्रि के तीसरे दिन कर्मचारियों के खाते में मोटी रकम आएगी। अभी केंद्रीय कर्मचार‍यिं को सरकार की तरफ से 34 प्रत‍शित महंगाई भत्‍ता द‍यि जा रहा है। डीए के 38 प्रत‍शित होने से सैलरी में अच्छा उछाल आएगा।

इसे भी पढ़े -  Sakti News : चरौदा में सहायक संचालक मछली पालन द्वारा आयोजित कार्यक्रम में जनपद अध्यक्ष कवि वर्मा हुए शामिल, मछुवारा समितियों को किया सामग्री का वितरण

error: Content is protected !!