मुंबई: निजी क्षेत्र का एचडीएफसी बैंक महाराष्ट्र में अपने नेटवर्क का विस्तार करने के लिए चालू वित्त वर्ष के दौरान 3,000 से अधिक लोगों को नियुक्त करेगा। बैंक ने बृहस्पतिवार को जारी बयान में कहा कि उसने चालू वित्त वर्ष के दौरान राज्य में 207 नयी बैंक शाखाएं और 80 स्मार्ट बैंकिंग लॉबी खोलने का लक्ष्य रखा है। बैंक ने कहा कि नई शाखाओं में से 90 महानगरों और शहरी क्षेत्रों में होंगी, जबकि शेष अर्ध-शहरी और ग्रामीण इलाकों में खोली जाएंगी।
एचडीएफसी बैंक के शाखा बैंकिंग प्रमुख अभिषेक देशमुख ने कहा कि राज्य के 29 जिलों में बैंक का ऋण से जमा 100 प्रतिशत से अधिक है। वर्तमान में बैंक का नेटवर्क हर जिले और राज्य के 280 से अधिक तालुकाओं में है।