Janjgir Arrest : शिवलिंग को पत्थर से तोड़कर नदी में फेंकने का मामला, दो आरोपी गिरफ्तार, भेजे गए जेल

जांजगीर-चाम्पा. जैजैपुर क्षेत्र के सलनी गांव में सार्वजनिक चबूतरा में स्थापित शिवलिंग को पत्थर से तोड़कर, बोराई नदी में फेंकने वाले दो आरोपी भजन टंडन, कार्तिक टंडन को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है. दोनों आरोपियों के खिलाफ पुलिस ने आईपीसी की धारा 295, 34 के तहत जुर्म दर्ज किया है.



दरसअल, सलनी गांव के भागराम निराला ने रिपोर्ट दर्ज कराया कि 29 अगस्त की रात 10 बजे गांव के दो लोग भजन टंडन और कार्तिक टंडन बोराई नदी के किनारे में स्थित शिवलिंग को पत्थर से तोड़कर नदी में फेंक दिए, जिससे गांव के लोगों की धार्मिक भावना को ठेस पहुंचा है, जिसकी रिपोर्ट जैजैपुर थाने में दर्ज कराई गई थी.

इसे भी पढ़े -  JanjgitChampa Big News : NH-49 अमरताल गांव में ट्रेलर ने 19 मवेशियों को कुचला, 12 मवेशी की मौत, 7 मवेशी घायल, FIR दर्ज, 15 दिनों पहले 10 मवेशी की हुई थी मौत

मामले की गंभीरता को देखते हुए जैजैपुर पुलिस ने चंद घण्टों में दोनों आरोपी भजन टंडन, कार्तिक टंडन को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है.

error: Content is protected !!