Janjgir Arrest : लूट की झूठी रिपोर्ट दर्ज करने वाला शख्स गिरफ्तार, अड़भार चौकी पुलिस की कार्रवाई

जांजगीर-चाम्पा. अड़भार चौकी पुलिस ने लूट की झूठी रिपोर्ट दर्ज कराने वाले आरोपी शख्स को गिरफ्तार किया है और उसे गिरफ्तार कर न्यायालय में पेश किया है.



दरअसल, अंडी निवासी शिव कुमार भारद्वाज ने अड़भार चौकी में रिपोर्ट दर्ज कराई थी कि वह अपने ससुराल छतौना जा रहा रहा था और रात्रि करीब साढ़े नौ बजे हरदी पुल के पास पहुंचा था, तभी 2 बाइक में पहुंचे 6 नकाबपोश के द्वारा शिवकुमार भारद्वाज से 43 हजार रूपये लूट कर भागने की रिपोर्ट दर्ज कराई थी, जिसकी सूचना डॉयल 112 में दी थी.

इसे भी पढ़े -  JanjgirChampa Big News : घर के पीछे गड्ढे में मिली 4 माह की बच्ची की लाश, मासूम की हत्या की संगीन वारदात के बाद पुलिस ने तेजी से शुरू की जांच, मौके पर पहुंची डॉग स्क्वायड, FSL और फिंगर प्रिंट एक्सपर्ट की टीम, SP ने कहा...

विवेचना के दौरान पुलिस को शिवकुमार भारद्वाज द्वारा झूठी रिपोर्ट दर्ज कराने की बात सामने आई, जिसके बाद पुलिस ने शिवकुमार भारद्वाज को हिरासत में लेकर पूछताछ की. पूछताछ के दौरान पंचायत चुनाव हारने से कर्ज में लदे होने की बात सामने आई.

इसे भी पढ़े -  Mulmula News : पर्यावरण संरक्षण हम सभी की जिम्मेदारी है : चुन्नीलाल साहू

पुलिस ने आरोपी शिवकुमार भारद्वाज को धारा 151 के तहत गिरफ्तार कर न्यालय में पेश किया है.

error: Content is protected !!