जांजगीर-चाम्पा. नवागढ़ पुलिस ने ढाई करोड़ के धान की गड़बड़ी करने वाले फरार तुलसी गांव के खरीदी प्रभारी तुलसी अजय नागेश को गिरफ्तार किया है और उसे न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया है. मामले के एक आरोपी किरीत खरीदी प्रभारी रामायण यादव की गिरफ्तारी हो चुकी है, वहीं 3 आरोपी तुलसी केंद्र के कम्प्यूटर ऑपरेटर प्रह्लाद कश्यप, किरीत केंद्र के कम्प्यूटर ऑपरेटर गांधी दास और लोकसेवा केंद्र नवागढ़ के कम्प्यूटर ऑपरेटर रामकुमार कुर्रे फरार है, जिसकी पुलिस तलाश कर रही है.
नवागढ़ थाने के टीआई विवेक पांडेय ने बताया कि खरीदी केंद्र तुलसी और किरीत में 2 करोड़ 51 लाख की धान खरीदी में गड़बड़ी उजागर हुई थी, जिसके बाद पुलिस ने 5 आरोपियों के खिलाफ़ दर्ज की थी. एक आरोपी रामायण यादव की तत्काल गिरफ्तारी हो गई थी, वहीं 4 आरोपी फरार थे, जिसमें से एक आरोपी अजय नागेश को पुलिस ने गिरफ्तार किया है. मामले के 3 आरोपी अब भी फरार है, जिसकी पुलिस तलाश कर रही है.