जांजगीर-चाम्पा. जांजगीर के भाजपा कार्यालय में अनुसूचित जाति मोर्चा के प्रदेशाध्यक्ष नवीन मार्कण्डेय ने सेवा पखवाड़ा को लेकर कार्यकर्ताओं की बैठक ली. इस मौके पर पूर्व सांसद कमला देवी पाटले और पूर्व विधायक अम्बेश जांगड़े मौजूद थे.
बैठक में पीएम मोदी के जन्मदिन से लेकर राष्ट्रपिता महात्मा गांधी एवं पूर्व प्रधानमंत्री लालबहादुर शास्त्री की जयंती तक सेवा पखवाड़ा मनाया जा रहा है. इस दौरान पौधरोपण, रक्तदान और चिकित्सा शिविर आयोजित किया जा रहा है. इन 15 दिनों में सेवा पखवाड़ा के तहत अलग-अलग आयोजन किया जा रहा है. साथ ही, छात्रावासों और अजा वर्ग की बस्ती में जाकर सेवा पखवाड़ा के तहत चर्चा की जा रही है.
इस मौके पर अजा मोर्चा के जिलाध्यक्ष संतोष लहरे, राजेश ढोंसले, मयंक परमहंस समेत कार्यकर्ता बड़ी संख्या में मौजूद थे.