Janjgir News : बाइक की चोरी करने वाले 2 आरोपी बिलासपुर से गिरफ्तार, बाइक जब्त, मुलमुला पुलिस ने की कार्रवाई

जांजगीर-चाम्पा. मुलमुला थाना क्षेत्र के नरियरा गांव से बाइक की चोरी करने वाले 2 आरोपी लोकेंद्र तिवारी, जैकी छाबड़ा बिलासपुर से गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया है. मामले में पुलिस ने दोनों आरोपियों के खिलाफ आईपीसी की धारा 379 के तहत केस दर्ज किया.



पुलिस ने बताया कि नरियरा गांव के हरप्रसाद पाटले ने थाने में रिपोर्ट दर्ज कराया था कि इसका बेटा बाइक लेकर खेत देखने गया था, जिसे झलमला नहर के पास खड़ी करके खेत देखने चले गया. वापस आकर देखा तो वह पर बाइक नहीं थी, आसपास खोजबीन की गई, लेकिन बाइक का कुछ पता नहीं चला जिसकी रिपोर्ट थाने में दर्ज कराई गई थी.

इसे भी पढ़े -  Sheorinarayan Accident Death : शबरी पुल पर अनियंत्रित होकर बाइक सवार गिरा, मौके पर ही हुई मौत

मामले में पुलिस ने बिलासपुर में बाइक में घूम रहे, दो आरोपी लोकेंद्र तिवारी निवासी धुमा थाना सिरगिट्टी और जैकी छाबड़ा को निवासी राजकिशोर नगर को बिलासपुर से गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है और आरोपियों के कब्जे से बाइक को जब्त किया है.

पुलिस ने खुद ही बनाई आरोपी को पकड़ने की कहानी
बाइक की चोरी के बाद थाने में रिपोर्ट दर्ज कराई गई थी और पुलिस को सीसी टीवी फुटेज भी उपलब्ध कराए गए थे, वहीं एक दिन पहले बिलासपुर में आरोपी को बाइक के साथ शिकायतकर्ता के जीजा ने पेट्रोल पंप में देखा और डायल 112 को सूचना दी थी, जिसके बाद आरोपी पकड़ में आए, लेकिन पुलिस ने जारी प्रेस विज्ञप्ति में चोरों को पकड़ने की खुद ही कहानी गढ़ ली है. जिन लोगों की बाइक थी, उन लोगों के प्रयास से आरोपी पकड़ाए हैं, लेकिन मुलमुला पुलिस श्रेय ले रही है.

इसे भी पढ़े -  Sakti News : सामुदायिक भवन में प्रथम ओबीसी महासभा सम्मेलन आयोजित, ओबीसी समाज के नवनिर्वाचित जिला पंचायत सदस्य, नगर पालिका, नगर पंचायत, जनपद पंचायत सदस्य, सरपंच का किया गया सम्मान

error: Content is protected !!