जांजगीर-चाम्पा. नैला की नहर में एक अज्ञात युवती की लाश मिली है. सूचना के बाद मौके पर नैला उपथाना की पुलिस पहुंची है और तफ्तीश में जुटी हुई है.
पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार, नैला की नहर में एक युवती की लाश बहती हुई आई है. सूचना के बाद पुलिस मौके पर पहुंची है और शव को नहर से बाहर निकलवाकर पंचनामा कार्रवाई कर शव को पोस्टमार्टम के लिए जिला अस्पताल जांजगीर भेजा दिया है.
पुलिस युवती की पहचान करने हर संभव प्रयास कर रही है और सभी थाना क्षेत्र में गुम इंसान का मिलान किया जा रहा है. युवती की पहचान होने पर नैला उपथाना में सूचना देने की बात पुलिस द्वारा कही गई है.