JanjgirChampa : सिविल ठेकेदार के सुपरवाईजर के घर हुई चोरी, अज्ञात चोरों के खिलाफ केस दर्ज, बाराद्वार क्षेत्र का मामला

जांजगीर-चाम्पा. बाराद्वार थाना क्षेत्र के सकरेली भाठा में सिविल ठेकेदार के सुपरवाईजर के घर से जेवरात सहित लाखों की चोरी होने का मामला सामने आया है.-पुलिस ने अज्ञात चोरों के खिलाफ केस दर्ज किया है और तफ्तीश की जा रही है.



सिविल ठेकेदार के सुपरवाईजर भीष्म तम्बोली ने बाराद्वार पुलिस को बताया कि उसके ससुर की तबियत खराब होने पर वह अपने घर का ताला बंद कर ससुराल गया हुआ था. उसके भाई ने उसे घर में चोरी होने की सूचना दी, जिसके बाद वह घर पहुंचा तो देखा तो ताला टूटा हुआ था और घर से जेवरात सहित 1 लाख 45 हजार रूपये को अज्ञात चोरों ने चोरी कर ली थी.

फिलहाल, इस मामले में पुलिस ने अज्ञात चोरों के खिलाफ जुर्म दर्ज कर लिया है और सभी बिंदुओं पर जांच की जा रही है.

error: Content is protected !!