नई दिल्ली. लगभग हर एक नौकरीपेशा कर्मचारी का PF अकाउंट जरूर खुलवाया जाता है। इसी अकाउंट के जरिए रिटायरमेंट के बाद आपकी पेंशन को मैनेज किया जाता है। रिटायरमेंट के बाद या 2 महीने से अधिक समय तक बेरोजगार होने पर प्रोविडेंट फंड यानी पीएफ की राशि को निकाला जा सकता है।
यदि आप भी PF अकाउंट होल्डर है तो ये खबर आपके लिए ही है। त्योहारी सीजन में नौकरीपेशा लोगों केंद्र सरकार बड़ा तोहफा दे सकती है। सरकार जल्द ही पीएफ के ब्याज जारी कर सकती है। हालांकि EPFO की तरफ से पैसा ट्रांसफर करने की तारीख का ऐलान नहीं किया गया है।
आप अपने पीएफ का पैसा चेक करने के लिए अपने रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर से 011-22901406 पर मिस्ड कॉल देना होगा। इसके बाद EPFO के मैसेज के जरिए आपको PF की डिटेल मिल जाएगी। यहां भी आपका UAN, पैन और आधार लिंक होना जरूरी है।
2. Online चेक करें बैलेंस
1. ऑनलाइन बैलेंस चेक करने के लिए आप ईपीएफओ की वेबसाइट पर लॉग इन करें, epfindia.gov.in पर ई-पासबुक पर क्लिक करें।
2. अब आपके ई-पासबुक पर क्लिक करने पर एक नए पेज passbook.epfindia.gov.in पर आ जाएंगे।
3. अब यहां आप अपना यूजर नाम (UAN नंबर), पासवर्ड और कैप्चा भरें।
4. सभी डिटेल्स भरने के बाद एक नए पेज पर आ जाएंगे और यहां मेंबर आईडी का चुनाव करना होगा।
5. यहां ई-पासबुक पर अपना ईपीएफ बैलेंस मिल जाएगा।
3. UMANG App पर भी चेक कर सकते हैं बैलेंस
1.इसके लिए आप अपना उमंग ऐप खोलें और ईपीएफओ पर क्लिक करें।
2. अब आप अन्य पेज पर एम्प्लोई-सेंट्रिक सर्विस पर क्लिक करें।
3. यहां आप ‘व्यू पासबुक’ पर क्लिक करें। इसके साथ आप अपना यूएएन नंबर और पासवर्ड (OTP) नंबर भरें।
4. ओटीपी आपके रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर पर आ जाएगा। इसके बाद आप अपना पीएफ बैलेंस चेक कर सकते हैं।.
4. SMS के जरिए चेक करें बैलेंस
अगर आपका UAN नंबर EPFO के पास रजिस्टर्ड है तो आप अपने PF के बैलेंस की जानकारी मैसेज के जरिए ले सकते हैं। इसके लिए आपको 7738299899 पर EPFOHO लिखकर भेजना होगा।
इसके बाद आपको PF की जानकारी मैसेज के जरिए मिल जाएगी। आपको बता दें कि अगर आपको हिंदी भाषा में जानकारी चाहिए तो EPFOHO UAN लिखकर भेजना होगा।
पीएफ बैलेंस जानने की यह सेवा अंग्रेजी, पंजाबी, मराठी, हिंदी, कन्नड़, तेलगू, तमिल, मलयालम और बंगाली में मिल रही है। पीएफ बैलेंस के लिए जरूरी है कि आपका UAN, बैंक अकाउंट, पैन (PAN) और आधार (AADHAR) से लिंक होना जरूरी है।