PM Kisan Scheme 12th installment: हो गया ऐलान! इस दिन किसानों के खाते में आएगी किसान निधि की 12वीं किस्त

नई दिल्ली. प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि की 12वीं किस्त अगस्त से नवंबर के बीच में आने वाली है। किसानों के खातों में इस बार कब पैसा आएगा इसे लेकर एक बड़ा अपडेट सामने आया है। बता दें पिछली बार किसानों का पैसा अगस्त के दूसरे हफ्ते में ही उनके खातों में आ गया था। इस बार अब तक ये किस्त किसानों के खातों में नहीं आया है। इस बीच इसे लेकर कहा जा रहा था कि किसानों के खातों में 12वीं किस्त अक्टूबर तक आएगी, लेकिन अब आपको ये जानकर खुशी होगी कि पीएम किसान योजना की 12वीं किस्त इसी महीने यानी सितंबर में ही आ जाएगी।



मिली जानकारी के अनुसार केंद्र सरकार की ओर से 12वीं किस्त का पैसा 30 सितंबर तक खातों में आ सकता है। ऐसे में किस्त की रकम खातें में आने से पहले आप अपनी किस्त का स्टेटस चेक कर लीजिए कि आपके खाते में यह पैसा आएगा या फिर नहीं।

इसे भी पढ़े -  Sakti News : नगर पालिका अध्यक्ष श्याम सुंदर अग्रवाल की पहल से दिव्यांग हितग्राही को तत्काल मिली ट्राईसाइकिल, दिव्यांग के चेहरे पर दिखी खुशियों की मुस्कान

सालाना 6 हजार देती है सरकार
आपकी जानकारी के लिए बता दें कि केंद्र सरकार की तरफ से इस योजना को क‍िसान की आर्थ‍िक स्‍थ‍ित‍ि मजबूत करने के ल‍िए शुरू क‍िया गया था। इस योजना के तहत क‍िसानों को सालाना 6 हजार रुपये द‍िए जाते हैं। ये 6000 किसानों के खातों में 2-2 हजार की तीन क‍िस्‍तों में दिए जातें हैं। सरकार की तरफ से पहले भी जानकारी दी गई क‍ि इस बार ब‍िना ई-केवाईसी पूरी हुए क‍िस्‍त नहीं दी जाएगी।

इन्हें ही मिलेगा योजना का लाभ
बता दें सरकार ने पहले ही ये साफ़ कर दिया है कि ई-केवाईसी (e-KYC) नहीं कराने वाले क‍िसानों को इस योजना का लाभ नहीं मिल पाएगा। इसके साथ ही पीएम क‍िसान की आध‍िकार‍िक वेबसाइट पर ल‍िखा है क‍ि पीएम क‍िसान के रज‍िस्‍टर्ड क‍िसानों के ल‍िए eKYC कराना जरूरी है। अगर अब तक आपने e-KYC नहीं कराई है तो जल्द ही करवा लें।

इसे भी पढ़े -  Sakti News : भाजपा कार्यालय में विशेष गहन पुनरीक्षण SIR कार्यशाला का किया गया आयोजन, संगठन को मजबूत करने विभिन्न बिंदुओं पर की गई चर्चा

ऐसे कर सकते हैं e-KYC
सबसे पहले आपको पीएम किसान की ऑफिशियल वेबसाइट पर जाना होगा।
यहां दायीं ओर दिए गए ई-केवाईसी के ऑप्शन पर क्लिक करें।
अपना आधार नंबर दर्ज करें।
आधार रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर पर ओटीपी मैसेज आएगा।
ओटीपी को दर्ज करें और सब्मिट पर क्लिक करें।
प्रोसेस पूरी होते ही पीएम किसान अकाउंट का ईकेवाईसी पूरा जाएगा।

ऐसे चेक करें PM Kisan योजना की 12वीं किस्त का स्टेटस
सबसे पहले आपको ऑफिशियल वेबसाईट पर जाना होगा।
होम पेज पर ही आपको Farmer Corner का ऑप्शन मिलेगा. उसमें आपको Beneficiary Status का विकल्प पर जाना होगा।
उसके बाद एक नया पेज ओपन हो जाएगा।
उसमें किसान से जो भी जानकारी मांगी गई है उसे फिल कर दीजिए और सबमिट के बटन पर क्लिक कर दीजिए।
अब आपके सामने Beneficiary Status खुल जाएगा।
इसमें किसान को किस्त मिली है या नही उसकी भी जानकारी होगी।
इस तरह से आप Pm Kisan 12th Kist Beneficiary Status चेक कर सकते हो।

इसे भी पढ़े -  Baradwar News : लोहराकोट गांव की महिलाओं ने बढ़ती नशाखोरी को लेकर महुआ शराब, गांजा की बिक्री बंद कराने सरपंच के नेतृत्व में SP को सौंपा ज्ञापन, बाराद्वार थाना प्रभारी नरेंद्र यादव को भी सौंपा गया ज्ञापन

error: Content is protected !!