अयोध्या को लता मंगेशकर चौक की सौगात देंगे पीएम नरेंद्र मोदी, विशालकाय वीणा होगी आकर्षण का केंद्र. पढ़िए खबर…

अयोध्या: रामनगरी अयोध्या को एक और सौगात मिलने जा रही है. बुधवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी सुर साम्राज्ञी लता मंगेशकर की 93वीं जयंती के अवसर पर उनके नाम से बने चौक का वर्चुअल उद्घाटन करेंगे. इस अवसर पर मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ और केंद्रीय पर्यटन मंत्री जी किशन रेड्डी कार्यक्रम में मौजूद रहेंगे. 7.9 करोड़ रुपये के अनुमानित बजट से लता मंगेशकर चौक को विकसित किया गया है. बता दें कि लता मंगेशकर के निधन के बाद सीएम योगी आदित्यनाथ ने अयोध्या के नया घाट को उनके नाम पर विकसित करने की घोषणा की थी. सरयू तट के किनारे नया घाट क्षेत्र में स्थित लता मंगेशकर चौक का मुख्य आकर्षण एक विशालकाय वीणा है जिसे पद्मश्री पुरस्कार से सम्मानित शिल्पकार राम सुतार ने बनाया है.



उद्घाटन के मौके पर मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के साथ केंद्रीय पर्यटन मंत्री खुद रामनगरी में मौजूद रहेंगे. इस अवसर पर राम नगरी में कई कार्यक्रमों का भी आयोजन किया जाएगा, जिसमें लता मंगेशकर के द्वारा गाए हुए भजनों को पद्म श्री से पुरस्कृत गायिका डॉ सौम्या घोष के द्वारा गाया जाएगा. इसके साथ ही लता मंगेशकर स्मृति में प्रदर्शनी लगाई जाएगी. लता मंगेशकर के जीवन पर आधारित प्रदर्शनी का उद्घाटन मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ करेंगे.

कई लोगों को किया गया आमंत्रित

आज होने वाले कार्यक्रम के लिए लता मंगेशकर के परिजनों को आमंत्रित किया गया है. अयोध्या डीएम नीतीश कुमार ने कहा कि लता मंगेशकर चौराहे का उद्घाटन होना है. केंद्रीय मंत्री भारत सरकार के साथ मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ मुख्य अतिथि के रूप में मौजूद रहेंगे. और भी गणमान्य लोग मौजूद रहेंगे. अयोध्या के साधु-संत भी मौजूद रहेंगे. डीएम नीतीश कुमार ने कहा कि लता मंगेशकर के परिवार के लोग भी आएंगे. उन लोगों को भी आमंत्रित किया गया है.

error: Content is protected !!