जांजगीर-चाम्पा. हसौद थाना क्षेत्र के मुड़पार गांव में दहेज के नाम पर नवविवाहिता का गला दबाकर कर हत्या कर दी गई थी जिसके बाद आरोपी सास, ससुर और पति की गिरफ्तारी हो चुकी है, वहीं नवविवाहिता के परिजन ने एसपी को ज्ञापन सौंपकर पति के मामा की भी घटना में संलिप्त होने का आरोप लगाया है और कार्रवाई की मांग की है.
दरअसल, जमड़ी गांव की ममता साहू की शादी 4 माह पहले मुड़पार गांव के मूलशंकर साहू से हुई थी,शादी के बाद से ही उसके पति, ससुर घासीराम साहू एवं सास गेंदबाई साहू के द्वारा दहेज में 1 लाख रुपए एवं एक बाइक लाने के प्रताड़ित किया जाता था, दहेज के रकम, बाइक नहीं दे पाने पर आरोपी पति, सास एवं ससुर ने ममता साहू की गला दबाकर हत्या कर 22 अगस्त 2022 को हत्या कर दी थी.
मृतक के परिजन ने हसौद पुलिस पर आरोप लगाया है कि एफआईआर दर्ज कराते समय आरोपी पति मूलशंकर साहू, सास गेंदाबाई साहू, ससुर घासीराम साहू एवं आरोपी मूलशंकर साहू के मामा विश्राम साहू के नाम दर्ज कराया गया था, लेकिन हसौद पुलिस ने आरोपी के मामा की गिरफ्तारी नहीं की. इसके बाद परिजन ने संरक्षण दिए जाने का आरोप पुलिस पर लगाया है.
आपको बता दें, मृतक के परिजन ने बयान में बताया कि 22 अगस्त 2022 को घटना वाले दिन आरोपी पति के मामा विश्राम साहू ने मृतिका के पिता को झूठी जानकारी दी कि ममता साहू की तबियत खराब हो गई है, जबकि ममता साहू की हत्या सुबह 9-10 बजे दी गई थी और घटना को शाम के वक्त होने की जानकारी बताई गई थी.