Sakti News : विधायक केशव चन्द्रा के नेतृत्व में राज्यपाल से 28 सितम्बर को मिलेगा प्रतिनिधि मंडल, जैजैपुर को राजस्व अनुविभाग बनाने की है मांग

सक्ती. जैजैपुर तहसील को राजस्व अनुविभाग बनाने की मांग को लेकर विधायक केशव चन्द्रा के नेतृत्व में 28 सितंबर को प्रतिनिधि मंडल राजधानी रायपुर जाएगा और राज्यपाल से मुलाकात कर जैजैपुर को राजस्व अनुविभाग बनाने के मुद्दे को लेकर प्रतिनिधि मंडल चर्चा करेगा.



गौरतलब है कि जैजैपुर तहसील को राजस्व अनुविभाग बनाने की मांग लंबे अरसे से की जा रही है. यह मांग लंबित है, जिसे लेकर विधायक केशव चन्द्रा के नेतृत्व में लगातार प्रयास किया जा रहा है. अलग-अलग मंचों में जैजैपुर को राजस्व अनुविभाग बनाने की मांग को उठाई जा रही है. इसी के तहत 28 सितंबर को जैजैपुर से प्रतिनिधि मंडल रायपुर जाएगा और राज्यपाल से मुलाकात करेगा.

इसे भी पढ़े -  Akaltara News : ग्राम पंचायत पकरिया (झूलन) के नवनिर्वाचित सरपंच एवं पंचों का शपथ ग्रहण समारोह संपन्न

error: Content is protected !!