Sakti News : शासकीय महाविद्यालय नगरदा में महिला सुरक्षा कार्यक्रम आयोजित, छात्रों को किया गया जागरूक

जांजगीर-चाम्पा. अटल बिहारी वाजपेयी शासकीय महाविद्यालय नगरदा में महिला सुरक्षा कार्यक्रम आयोजित किया गया और छात्रों को महिला सुरक्षा के बारे में जागरूक किया गया.



नगरदा थाना की महिला हेड कांस्टेबल चंद्रकला एवं नवधा सिंह कंवर के द्वारा महाविद्यालय की छात्राओं को अभिव्यक्ति ऐप के बारे में जानकारी दी गई. महिलाओं को सशक्त और आत्मनिर्भर बनाने की बात पर जोर दिया गया. साथ ही, महिलओं के प्रति अपराधों से संबंधित कानून के प्रति जागरूक करने के लिए अभिव्यक्ति नारी का सम्मान में महिला सुरक्षा एवं जागरूकता अभियान चलाया गया.

इसे भी पढ़े -  मस्तूरी में रावत नृत्य महोत्सव 14 नवंबर को

कार्यक्रम में यह भी बताया गया कि छात्राएं, अभिव्यक्ति ऐप के माध्यम से महिलाओं की समस्या पर तुरंत शिकायत कर सकती हैं तथा थाना प्रभारी के द्वारा तुरंत आपातकालीन सेवा प्रदान की जाएगी. साथ ही, शिकायत पर तुरंत कार्यवाही की जाएगी और अभिव्यक्ति ऐप के माध्यम से परिवार वालों को एक मैसेज जायेगा, जिसके बाद परिवार वाले नजदीकी थाने मे जाकर शिकायत दर्ज करा सकते हैं.

इसे भी पढ़े -  JanjgirChampa Big News : नहर में मिली अधेड़ की लाश, अकलतरा पुलिस ने मौके पर पहुंचकर शुरू की जांच...

error: Content is protected !!