Sakti Rape Arrest : नाबालिग लड़की का अपहरण कर दुष्कर्म करने वाला आरोपी युवक गिरफ्तार, भेजा गया जेल, जैजैपुर पुलिस की कार्रवाई

सक्ती. जैजैपुर पुलिस ने नाबालिग लड़की का अपहरण कर दुष्कर्म करने वाले आरोपी युवक को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है. मामले में पुलिस ने आरोपी के खिलाफ आईपीसी की धारा 363, 366, 376, 506 एवं पॉक्सो एक्ट 6 के तहत केस दर्ज किया है.



पुलिस ने बताया, नाबालिग लड़की के पिता ने रिपोर्ट दर्ज कराया कि इसकी नाबालिग बेटी को कोई अज्ञात व्यक्ति बहला-फुसलाकर भगा ले गया है, जिसकी रिपोर्ट जैजैपुर थाने में दर्ज कराई गई थी.

मामले की गंभीरता को देखते हुए पुलिस ने टीम बनाकर कार्रवाई की और जांच के दौरान पता चला कि बिर्रा थाना क्षेत्र के सेमरिया गांव के आरोपी युवक फूलसिंह कश्यप ने नाबालिग लड़की को शादी का झांसा देकर बहला-फुसलाकर ले जाकर दुष्कर्म किया है.

फिलहाल, मामले में पुलिस ने आरोपी युवक फूलसिंह कश्यप को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है.

error: Content is protected !!