जांजगीर-चाम्पा. जांजगीर में शिक्षक दिवस पर शिक्षक सम्मान समारोह का आयोजन किया गया. छत्तीसगढ़ विधानसभा के नेता प्रतिपक्ष नारायण चंदेल, मुख्य अतिथि रहे. अध्यक्षता डीईओ कुमुदनी द्विवेदी ने की. इस कार्यक्रम में उत्कृष्ट कार्य करने वाले शिक्षकों को श्रीफल, शॉल, मोमेंटो देकर सम्मानित किया गया है.
इस दौरान नेताप्रतिपक्ष नारायण चंदेल ने कहा है कि शिक्षकों को सम्मान प्रदान करके हमें गर्वान्वित महसूस हो रहा है. शिक्षकों के द्वारा समाज में सकारात्मक बदलाव लाया जाता है और समाज में सबसे आदर्श पेशा, शिक्षकीय पेशा है.