Ticket lose in train situation: यात्रा के दौरान ही गुम हो गई ट्रेन की टिकट तो न लें टेंशन, ऐसे करें फ्री में यात्रा, टीसी भी नहीं कहेंगे कुछ

ट्रेन यात्रा के समय यदि आपकी टिकट गुम जाए या फिर किसी बजह से वो देखने लायक ना बचे तो आप इन उपायो से पूरी यात्रा बिना किसी प्रॉब्लम के कर सकते है। आपको बता दें भारतीय रेलवे काउंटर टिकट को बहुत प्रफिरेंस देती है। जैसे कि यदि आपके पास काउंटर टिकट है तो आप बिना किसी को परेशान किये अपनी टिकट कैंसेल करवा सकते हैं।



लेकिन आईआरसीटी ऐप वाली टिकट में भी आपको फायदा मिलेगा। टिकट बनवाते समय उस नंबर को को फॉर्म में जमा करें जो आपके पास हो। ताकि आपके हांथ में डिजिटल एक्शन के ऑप्सन बचे रहें।

इसे भी पढ़े -  Sakti News : गोवर्धन पूजा पर मालखरौदा जनपद पंचायत अध्यक्ष कवि वर्मा ने कलमी गांव में गौ माता की पूजा-अर्चना, गौ माता को कराया भोजन

क्या हैं डिजिटल ऑप्शन

यदि आपनें सही जानकारी देकर टिकट बुक करी है तो आपके पास भारतीय रेलवे का एक मैसेज आएगा। जिसमें आपकी सीट के बारे में जानकारी होती है। जिसे आप टीटीई को दिखा सकते हैं। वह बिना आपके खिलाप एक्शन लिए आपको जाने देगा। चार्ट प्रिपेयर होते ही सभी यात्रियों के पास मैसज भेजा जाता है। ट्रेन का चार्ट लगभग 3 से चार घंटा पहले प्रिपेयर होता है। चार्ट की जानकारी मिलते ही आप अपनी टिकट कैंसेल कर सकते है। जिसका आपको पैसा भी दिया जाएगा

इसे भी पढ़े -  Sakti News : बड़ेसीपत गांव में रजत जयंती के अवसर पर किसान सम्मेलन कार्यक्रम आयोजित, मालखरौदा जनपद अध्यक्ष कवि वर्मा, उपाध्यक्ष रितेश साहू हुए शामिल, शासन की योजनाओं का अधिक से अधिक लाभ उठाने की अपील

error: Content is protected !!