वरुण धवन ने बताए बेडरूम सिक्रेट, शादी के बाद पत्नी को खुश रखने के लिए वरुण धवन ने दिए ऐसे-ऐसे टिप्स

वरुण धवन को जो जानते हैं वे उनके मिलनसार और हंसमुख स्वभाव से भी परिचित हैं। वरुण धवन को एक परफेक्ट फैमिली मैन भी कहा जाता है। वो अपने आप को हर कंट्रोवर्सी से दूर रखते हैं। हाल ही में करण जौहर के शो कॉफी विद करण मे अपनी पर्सनल लाइफ पर पूछे गए कुछ सवालों के जवाब देते नजर आए।



कॉफी विद करण का ये सातवाँ सीज़न है।इस शो मे करण सेलेब्रिटीज के पर्सनल लाइफ के बारे में कई सवाल पूछते हैं। अक्सर सवाल उनकी सेक्स लाइफ या रिलेशनशिप, मैरीड लाइफ या ब्रेक उप को लेकर होते हैं। इस एपिसोड में जुग जुग जिओ के लीड ऐक्टर्स वरुण धवन और अनिल कपूर को साथ देखा गया।

 

वरुण धवन ने बड़ी ही बेबाकी से अपने मैरिड लाइफ व बेडरूम सीक्रेट्स शेयर किए।शो में ऐक्टर्स के पर्सनल लाइफ पर ढेर सारी बातें हुई साथ ही वरूण ने शादी और रिलेशनशिप को लेकर कई बातें की। उन्होंने बीवी को खुश रखने के 3 टिप्स भी दिए। उनके मुताबिक अपने शादी और रिश्तों को बनाए रखने के लिए अपनी शादी को मजेदार और मसालेदार बनाना चाहिए।

इसे भी पढ़े -  Sakti News : चरौदा में सहायक संचालक मछली पालन द्वारा आयोजित कार्यक्रम में जनपद अध्यक्ष कवि वर्मा हुए शामिल, मछुवारा समितियों को किया सामग्री का वितरण

एक यूजर ने इस पर आगे आप सवाल करते हुए पूछा कि मसालेदार कैसे बनाएँ इस एक सवाल के जवाब में वरुण ने कहा की “आप अपनी पत्नी के साथ इंटरकोर्स करते है और कितनी ,साथ ही उसे बेहतर बनाने के लिए अश्वगंधा का इस्तेमाल करें, और कपल को अपने बीच इंटरेस्ट बनाए रखने के लिए रोल प्ले भी करना चाहिए”

 

वरुण ने सारी हदें पार करते हुए यूजर्स से कहा, “आप करण जौहर की तरह ड्रेस अप क्यों नहीं करते और अपनी पत्नी के साथ कॉफी विद करण खेलते हैं? उनसे पूछें कि क्या उन्हें मिशनरी या डॉगी या हेलिकॉप्टर पसंद है”। यह टिप्स सुनकर करण जौहर ने वरुण को एक सेक्स गुरु का टैग दे दिया।

इसे भी पढ़े -  Sakti News : बाराद्वार थाना प्रभारी अनवर अली ने चुनाव में ड्यूटी करने वाली कोटवार महिलाओं एवं थाना स्टॉफ की महिला पुलिसकर्मी का महिला दिवस में किया सम्मान, सम्मान पाकर महिलाओं में दिखी खुशी

View this post on Instagram

A post shared by Karan Johar (@karanjohar)

इसके जवाब में वरुण धवन नें कहा कि मैं एक शादीशुदा इंसान हूँ इसलिए यह कोई बड़ी बात नहीं है, मैं अपनी पत्नी को तब से डेट कर रहा हूँ जब हम स्कूल या कॉलेज में थे। बाद में वरुण नें ये भी कहा कि उनकी पत्नी ये सब सुनकर खुश नहीं होने वाली है। इसलिए उन्होंने नें पहले ही अपनी वाइफ से माफी मांग ली। बता दें वरुण ने पिछले साल जनवरी में नताशा दलाल से शादी की थी।

इसे भी पढ़े -  Sakti News : नगर पंचायत नया बाराद्वार में भाजपा के जितेश शर्मा बने उपाध्यक्ष, जीत के बाद निकाली रैली, मंदिर में परिवार सहित टेका मत्था

error: Content is protected !!