बॉलीवुड के खिलाड़ी कुमार यानि एक्टर अक्षय कुमार जब भी ‘द कपिल शर्मा शो’ पर पहुंचते हैं तो उनके और कपिल शर्मा के बीच माहौल देखने लायक होता है। दोनों ही एक्टर एक दूसरे की टांग खींचने से बाज नहीं आते हैं। जहां कपिल शर्मा हमेशा ही अक्षय कुमार के साल में कई फिल्में करने और सुबह जल्दी जगने को लेकर उनकी टांग खींचते हैं वहीं अक्षय कुमार भी कपिल शर्मा की दौलत को लेकर उनकी खिंचाई करते हैं।
अक्षय कुमार ने कपिल को बताया सीरियल किलर
अक्षय कुमार हाल ही में अपनी फिल्म Cuttputlli को प्रमोट करने कपिल शर्मा के शो पर पहुंचे जहां कॉमेडी किंग फिर एक बार अक्षय कुमार की टांग खींचते नजर आए। हालांकि अक्षय कुमार ने भी कपिल की बात का करारा जवाब देते हुए उन्हें सीरियल किलर बता दिया। अब आप सोच रहे होंगे कि आखिर कपिल ने ऐसा क्या कर दिया कि अक्षय ने उन्हें सीरियल किलर कह दिया?
कपिल शर्मा क्यों हैं असली सीरियल किलर?
तो आपको बता दें कि कपिल शर्मा ने द कपिल शर्मा शो में अक्षय कुमार से पूछा कि सीरियल किलर कौन होता है? इस पर अक्षय कुमार ने कुछ देर सोचा और फिर कहा, ‘सबसे बड़ा सीरियल किलर तो यही है, तूने कितने शो (सीरियल) बंद करवाए हैं? कई सीरियल बंद करवाए हैं ना तूने?’ अक्षय की इस बात पर अर्चना पूरण सिंह खुलकर हंस पड़ीं।
कपिल शर्मा और अक्षय कुमार की मजेदार बहस
अक्षय कुमार के सवाल का जवाब देते हुए कपिल शर्मा ने कहा कि हम तो ब्रेक भी लेते हैं बीच-बीच में। इस पर अक्षय कुमार ने पूछा कि ब्रेक क्यों लेता है? तो अक्षय कुमार ने कहा कि हमारी भी फैमिली है। इस पर अक्षय कुमार ने पूछा कि फिर जब शो करता है तो फैमिली कहां चली जाती है? इस पर कपिल शर्मा ने कहा कि आप क्या मुझे फंसाने आए हो बातों में? कपिल शर्मा शो का ये Uncensored हिस्सा है जिसे यूट्यूब पर शेयर किया गया है।