Bhavya Gandhi : क्या वाकई ‘तारक मेहता’ में वापसी कर रहे हैं ‘पुराने टप्पू’ ? खुद भव्य गांधी से ही जानिए सच

सबसे लंबे समय से प्रसारित होने वाला टीवी शो ‘तारक मेहता का उल्टा चश्मा’ का हर किरदार काफी फेमस है. जेठालाल हो या फिर दयाबेन, तारक मेहता हो या फिर सुंदरलाल, सभी दर्शक शो के हर किरदार को पसंद करते हैं.



हालांकि, बीते कुछ दिनों से शो के कई किरदार दिखाई नहीं दे रहे हैं, जिनमें से एक जेठालाल के बेटे तिपेंद्र जेठालाल गाढ़ा यानी टप्पू हैं. सबसे पहले इस रोल को भव्य गांधी (Bhavya Gandhi) ने प्ले किया था. उनके बाद राज अनादकट (Raj Anadkat) ने टप्पू की भूमिका निभाई. हालांकि, अब राज ने शो को अलविदा कह दिया है.

राज अनादकट को शो छोड़े हुए काफी समय हो गया है. कुछ समय से चर्चाएं जोरों पर थीं कि, TMKOC में फिर से पुराने टप्पू यानी भव्य गांधी की एंट्री होने वाली है. सालों से भव्य गांधी इससे जुड़े रहे, ऐसे में उनके फैंस काफी खुश थे कि भव्य शो में वापसी कर रहे हैं. हालांकि, फैंस के लिए बुरी खबर है, क्योंकि भव्य फिर से शो में वापसी करने के मूड में नहीं है.

इसे भी पढ़े -  Sakti News : देवगांव की सेवा सहकारी समिति में धान खरीदी का मालखरौदा जनपद पंचायत उपाध्यक्ष रितेश साहू के मुख्य आतिथ्य में हुआ शुभारंभ

तारक मेहता में वापसी पर बोले भव्य गांधी
हाल ही में, ‘इंडिया फोरम्स’ को दिए इंटरव्यू में भव्य गांधी ने ‘तारक मेहता का उल्टा चश्मा’ में बतौर टप्पू वापसी करने की खबरों पर चुप्पी तोड़ी है. उन्होंने इन खबरों को सिरे से खारिज कर दिया है. उन्होंने साफ लफ्जों में कहा है कि, वह शो का हिस्सा नहीं हैं. बकौल भव्य गांधी, “यह सच नहीं है. यह सिर्फ एक अफवाह है. मैं शो में वापस नहीं आ रहा हूं.”

इसे भी पढ़े -  Sakti News : स्वामी आत्मानंद उत्कृष्ट अंग्रेजी माध्यम स्टेशन पारा में 45 छात्राओं को दी गई सायकिल, कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में भाजपा जिलाध्यक्ष टिकेश्वर गबेल, शाला विकास समिति के अध्यक्ष धनंजय नामदेव रहे मौजूद

राज अनादकट बॉलीवुड में मचाएंगे धमाल!
काफी समय से ‘टप्पू’ का किरदार निभाने वाले राज अनादकट शो से गायब हैं. उन्होंने अभी तक शो छोड़ने को लेकर बात नहीं की है और ना ही इसकी वजह सामने आई है.

हालांकि, टीवी में अपनी पहचान बनाने के बाद राज जल्द ही बॉलीवुड में धमाल मचा सकते हैं. कुछ महीने पहले उन्होंने अभिनेता रणवीर सिंह संग काम करने की खबर साझा की थी. साथ ही उनका म्यूजिक वीडियो भी सामने आया था.

इसे भी पढ़े -  Sakti News : चरौदा और सकर्रा सेवा सहकारी समिति में धान खरीदी का प्रदेश कार्यसमिति सदस्य संयोगिता सिंह जूदेव, मालखरौदा जनपद पंचायत अध्यक्ष कवि वर्मा के मुख्य आतिथ्य में हुआ शुभारंभ, अन्य जनप्रतिनिधि भी रहे मौजूद

error: Content is protected !!