रायपुर. छत्तीसगढ़ के रायपुर जिलें से बच्चा चोर का मामला सामने आ रहा हैं। वहीं इस मामलें के चलते सोमवार यानी 3 अक्टूबर से अब तक बच्चा चोर गिरोह की अफवाह के चलते चार लोगों से मारपीट और घेराव का मामला भी सामने आ चुका है।
यह मामला रायपुर क्षेत्र के टिकरापारा, पुरानी बस्ती, डीडी नगर और गोल बाजार में बाल आश्रम के बच्चों व महिलाओं को घेरने का मामला सामने आया हैं। इतना ही नहीं टिकरापारा और पुरानी बस्ती के भीड़ ने तो एक मानसिक विक्ष्पत और बूजुर्ग को मारने के लिए उन्हें घेरा था।
वहीं डीडी नगर थाना के अंतर्गत रायपुरा के भीड़ ने एक युवक को बच्चा चोर समझ पीट दिया। ऐसे ही मामला गोल बाजार से सामने आया जिसमें बाल आश्रम के बच्चों को दिपावली में कपड़े खरीदने आई महिलाओं को भीड़ ने बच्चा चोर समझ कर घेरा लिया और वीडियो बनाकर वायरल भी कर दिया। बता दें कि भीड़ हिंसक होती हैं, इस पहले मामले को पुलिस ने संभला वरना कोई भी बड़ी घटना हो सकती थी।