Chhattisgarh News: छत्तीसगढ़ में गर्भवती महिलाओं के लिए बड़ी सुविधा, आंगनबाड़ी से घर पर मिलेगी टिफिन सेवा

छत्तीसगढ़ की पहचान नवाचार वाले राज्य की बनती जा रही है. इसी क्रम में गढ़बो सुपोषित छत्तीसगढ़ के संकल्प को साकार करने के लिए शुरू की गई मुख्यमंत्री सुपोषण योजना में भी नवाचार हुआ है. इसके तहत आंगनबाड़ी केंद्र तक न पहुंच पाने वाली महिलाओं के लिए टिफिन सेवा शुरू की गई है.



राज्य के बालोद (Balod) जिले में योजना को शतप्रतिशत सफल बनाने के लिए आंगनबाड़ी केन्द्रों में किन्हीं कारणों से नहीं आ पाने वाली 650 महिलाओं को घर पहुंच टिफिन सेवा के माध्यम से गर्म पका भोजन देने की शुरूआत की गई है. इससे गर्भवती और शिशुवती माताओं के साथ उनके बच्चों की भी देखभाल हो रही है.

दो लाख 10 हजार बच्चे कुपोषण से बाहर
उल्लेखनीय है कि दो अक्टूबर 2019 से छह साल तक के कुपोषित बच्चों और 15 से 49 साल की एनीमिक महिलाओं की सेहत की देखभाल के लिए प्रदेश भर में मुख्यमंत्री सुपोषण अभियान की शुरूआत की गई. इससे अब तक दो लाख 10 हजार बच्चे कुपोषण के चक्र से बाहर आ गए हैं. यह कुपोषित बच्चों की संख्या का लगभग 50 प्रतिशत है. साथ ही लगभग एक लाख महिलाएं एनीमिया से मुक्त हो चुकी हैं. गर्भावस्था और शिशुवती माताओं के लिए पौष्टिक आहार बहुत जरूरी होता है.

इसे भी पढ़े -  Janjgir National Lok Adalat News : जिला एवं सत्र न्यायालय में नेशनल लोक अदालत का हुआ आयोजन, कई बरसों से अलग रहे दंपति को समझाइश देकर कराई गई आपसी सुलह

माता के माध्यम से यह आहार बच्चों को भी सेहतमंद रखता है. पोषक आहार की कमी से माता और बच्चों में एनीमिया और कुपोषण के लक्षण आनेलगते हैं. शारीरिक कमजोरी से बीमारी से संक्रमित होने की आशंका बढ़ जाती है. इसे देखते हुए आंगनबाड़ियों में योजना के तहत स्थानीय पौष्टिक आहार और गर्म पका भोजन देने की शुरूआत की गई है.

इसे भी पढ़े -  Sakti News : चरौदा में सहायक संचालक मछली पालन द्वारा आयोजित कार्यक्रम में जनपद अध्यक्ष कवि वर्मा हुए शामिल, मछुवारा समितियों को किया सामग्री का वितरण

घर मिल रहा गर्म भोजन

मुख्यमंत्री सुपोषण योजना के अंतर्गत बालोद जिले में महिला और बाल विकास विभाग द्वारा सभी आंगनबाड़ी केन्द्रों में टिफिन सेवा प्रारंभ कर दी गई है. वहीं बालोद कलेक्टर कुलदीप शर्मा ने महिला और बाल विकास विभाग के जिला कार्यक्रम अधिकारी को मुख्यमंत्री सुपोषण अभियान को प्राथमिकता दी. आंगनबाड़ी केन्द्रों में गर्म भोजन करने नहीं आने वाली महिलाओं को घर पहुंच टिफिन की सुविधा प्रदान करने के निर्देश दिए थे. इस पर तुरंत अमल करते हुए सभी गर्भवती और शिशुवती माताओं को गर्म पका भोजन प्रदान किया जा रहा है.

इसे भी पढ़े -  Sakti News : बाराद्वार थाना प्रभारी अनवर अली ने चुनाव में ड्यूटी करने वाली कोटवार महिलाओं एवं थाना स्टॉफ की महिला पुलिसकर्मी का महिला दिवस में किया सम्मान, सम्मान पाकर महिलाओं में दिखी खुशी

error: Content is protected !!