जांजगीर-चाम्पा. जांजगीर की सिटी कोतवाली पुलिस ने युवती से छेड़छाड़ करने वाले आरोपी को घरघोड़ा से गिरफ्तार किया है और उसे न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया है.
दरअसल, सिटी कोतवाली थाना क्षेत्र की रहने वाली युवती ने 09 अक्टूबर को सिटी कोतवाली थाने में रिपोर्ट दर्ज कराई थी कि अमृतलाल साहू जबरन युवती के घर अंदर घुसकर उससे छेड़छाड़ किया है. रिपोर्ट पर पुलिस ने आरोपी के खिलाफ आईपीसी की धारा 354, 354 क, 509 ख, 454 के तहत जुर्म दर्ज किया था और जांच में जुटी हुई थी.
पुलिस ने मड़वा गांव के रहने वाले आरोपी अमृतलाल को घरघोड़ा से गिरफ्तार किया है और उसे न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया है.