Janjgir Big News : हाईस्कूल मैदान की एक पटाखा दुकान में लगी आग, एक अन्य दुकान जलने से बची, मौके पर मची अफरातफरी, 52 दुकानों का स्टाल लगा था, हो सकती थी बड़ी घटना, आगजनी की घटना ने छोड़े कई सवाल ?

जांजगीर-चाम्पा. जांजगीर के हाईस्कूल मैदान की एक पटाखा दुकान में आग लग गई, जिससे दुकानदार को हजारों का नुकसान हुआ है. आगजनी से गल्ले में रखी नगद कुछ राशि भी जल गई है. एक अन्य दुकान जलने से बची है, वहां कुछ फर्नीचर जल गए हैं. आगजनी के बाद मौके पर अफरातफरी मची रही और लोगों की भीड़ जुटी रही.



दुकानदारों ने बताया कि कोई अज्ञात शख्स ने पटाखे को दुकान की ओर फेंका, जिसके बाद एक दुकान में आग लग गई. आग लगते ही मौके अफरातफरी मच गई. आग को बुझाने दमकल की गाड़ी पहुंची, तब तक दुकान में रखे पटाखे जल चुके थे, वहीं गल्ले में रखी नगद राशि भी जली है. आगजनी से बगल की दुकान के फर्नीचर भी जले हैं. राहत की बात रही है कि दुकान के पटाखे में आग नहीं लगी, जिससे बड़ी घटना टल गई.

इसे भी पढ़े -  JanjgirChampa News : भारतीय गौ क्रांति मंच ने गौ सेवा में समर्पित नरेंद्र साहू को बनाया जिलाध्यक्ष, गौ सेवा के प्रति निष्ठा को देखते संगठन ने सौंपी जिम्मेदारी

आपको बता दें, हाईस्कूल मौदान में 52 पटाखे की दुकान लगी थी और जिस तरह दुकान में अचानक आग लगी, उससे बड़ी घटना हो सकती थी. फिलहाल, एक पटाखा दुकान में आग लगने से दुकानदार को हजारों का नुकसान हुआ है.

इसे भी पढ़े -  Janjgir News : पुरानी बस्ती में नागपंची के अवसर पर 'नगमत' का हुआ आयोजन, ...ये बड़ी मान्यता... दशकों से चली आ रही परम्परा...

दूसरी ओर इस आगजनी की घटना ने कई सवाल उठ रहे हैं कि किसने और क्यों ऐसा किया, आग बढ़ जाती तो क्या होता ?, क्या एक छोटा दमकल के भरोसे आग से निपटा जा सकता था ? दुकानदारों के साथ खरीददारों की भी जान जा सकती थी ?

error: Content is protected !!