जांजगीर-चाम्पा. जांजगीर के हाईस्कूल मैदान की एक पटाखा दुकान में आग लग गई, जिससे दुकानदार को हजारों का नुकसान हुआ है. आगजनी से गल्ले में रखी नगद कुछ राशि भी जल गई है. एक अन्य दुकान जलने से बची है, वहां कुछ फर्नीचर जल गए हैं. आगजनी के बाद मौके पर अफरातफरी मची रही और लोगों की भीड़ जुटी रही.
दुकानदारों ने बताया कि कोई अज्ञात शख्स ने पटाखे को दुकान की ओर फेंका, जिसके बाद एक दुकान में आग लग गई. आग लगते ही मौके अफरातफरी मच गई. आग को बुझाने दमकल की गाड़ी पहुंची, तब तक दुकान में रखे पटाखे जल चुके थे, वहीं गल्ले में रखी नगद राशि भी जली है. आगजनी से बगल की दुकान के फर्नीचर भी जले हैं. राहत की बात रही है कि दुकान के पटाखे में आग नहीं लगी, जिससे बड़ी घटना टल गई.
आपको बता दें, हाईस्कूल मौदान में 52 पटाखे की दुकान लगी थी और जिस तरह दुकान में अचानक आग लगी, उससे बड़ी घटना हो सकती थी. फिलहाल, एक पटाखा दुकान में आग लगने से दुकानदार को हजारों का नुकसान हुआ है.
दूसरी ओर इस आगजनी की घटना ने कई सवाल उठ रहे हैं कि किसने और क्यों ऐसा किया, आग बढ़ जाती तो क्या होता ?, क्या एक छोटा दमकल के भरोसे आग से निपटा जा सकता था ? दुकानदारों के साथ खरीददारों की भी जान जा सकती थी ?