Janjgir FIR : पालतू कुत्ते ने मासूम बच्ची को काटा, कुत्ते के मालिक के खिलाफ मुलमुला थाना में केस दर्ज

जांजगीर-चाम्पा. मुलमुला थाना क्षेत्र के खपरीटांड़ गांव के भाठापारा स्कूल के पास एक पालतू कुत्ते ने मासूम बच्ची को काट लिया है. मामले में पुलिस ने कुत्ते के मालिक के खिलाफ आईपीसी की धारा 289 के तहत केस दर्ज किया है.



पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार, खपरीटांड़ गांव के भोपाल साहू ने रिपोर्ट दर्ज कराया कि जब इसकी बेटी माही साहू, पुराने घर से नए घर जाने के लिए पैदल जा रही थी. पड़ोसी जगदीश कश्यप ने तीन कुत्ते पाल रखे हैं, जिनमें से एक कुत्ते ने मासूम बच्ची माही साहू पर हमला कर दिया, जिससे बच्ची जमीन पर गिर गई.

इसे भी पढ़े -  ब्रिलिएंट पब्लिक स्कूल, बनारी, जांजगीर में करियर ब्लूम स्कूल कनेक्ट द्वारा विशेष कार्यशाला का आयोजन

इसके बाद कुत्ता और आक्रामक हो गया. उसने उसकी बाई आंख के पास काट लिया, जिसके कारण बच्ची बुरी तरह से घायल हो गई. बच्ची माही साहू की आवाज सुनकर उसके पिता भोपाल साहू घर से बाहर निकला और कुत्ते को जैसे-तैसे करके भगाया, जिसकी रिपोर्ट मुलमुला थाने में दर्ज कराई है.

इसे भी पढ़े -  JanjgirChampa News : भाजपा किसान मोर्चा के प्रदेश प्रवक्ता बने इंजी. रवि पाण्डेय, क्षेत्र में खुशी की लहर, प्रदेश अध्यक्ष किरण सिंह देव ने सौंपी बड़ी जिम्मेदारी, किसानों के हित में मजबूती से उठेगी आवाज

मामले में मुलमुला पुलिस ने आरोपी कुत्ता के मालिक जगदीश कश्यप के खिलाफ केस दर्ज किया है और जांच कर रही है.

error: Content is protected !!