Janjgir FIR : पालतू कुत्ते ने मासूम बच्ची को काटा, कुत्ते के मालिक के खिलाफ मुलमुला थाना में केस दर्ज

जांजगीर-चाम्पा. मुलमुला थाना क्षेत्र के खपरीटांड़ गांव के भाठापारा स्कूल के पास एक पालतू कुत्ते ने मासूम बच्ची को काट लिया है. मामले में पुलिस ने कुत्ते के मालिक के खिलाफ आईपीसी की धारा 289 के तहत केस दर्ज किया है.



पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार, खपरीटांड़ गांव के भोपाल साहू ने रिपोर्ट दर्ज कराया कि जब इसकी बेटी माही साहू, पुराने घर से नए घर जाने के लिए पैदल जा रही थी. पड़ोसी जगदीश कश्यप ने तीन कुत्ते पाल रखे हैं, जिनमें से एक कुत्ते ने मासूम बच्ची माही साहू पर हमला कर दिया, जिससे बच्ची जमीन पर गिर गई.

इसे भी पढ़े -  Janjgir : सेजेस क्रमांक 02 जांजगीर में हुआ मोटिवेशनल कार्यक्रम, CGPSC में चयनित रंति और सागर ने किया बच्चों से बातचीत

इसके बाद कुत्ता और आक्रामक हो गया. उसने उसकी बाई आंख के पास काट लिया, जिसके कारण बच्ची बुरी तरह से घायल हो गई. बच्ची माही साहू की आवाज सुनकर उसके पिता भोपाल साहू घर से बाहर निकला और कुत्ते को जैसे-तैसे करके भगाया, जिसकी रिपोर्ट मुलमुला थाने में दर्ज कराई है.

इसे भी पढ़े -  Malkharouda News : पिहरीद और बड़ेसीपत गांव में सेवा सहकारी समिति केंद्रों में धान खरीदी का किया गया शुभारंभ, कार्यक्रम में मालखरौदा जनपद पंचायत अध्यक्ष कवि वर्मा सहित अन्य जनप्रतिनिधि रहे मौजूद, कहा,'प्रदेश सरकार किसानों के हितों के प्रति है पूरी तरह संवेदनशील'

मामले में मुलमुला पुलिस ने आरोपी कुत्ता के मालिक जगदीश कश्यप के खिलाफ केस दर्ज किया है और जांच कर रही है.

error: Content is protected !!