JanjgirChampa : जिला साहू संघ के नवनियुक्त जिलाध्यक्ष बालेश्वर साहू का जोरदार स्वागत, दिखा उत्साह

जांजगीर-चाम्पा. जिला साहू संघ के जिलाध्यक्ष बनने के बाद जांजगीर के माता कर्मा भवन पहुंचने पर बालेश्वर साहू का समाज के लोगों के द्वारा जोरदार स्वागत किया गया. स्वागत के बाद बैठक आहूत की गई, जहां समाज को अग्रसर करने विभिन्न बिंदुओं पर चर्चा की गई. यहां साहू समाज के पदाधिकारियों और सदस्यों ने बैठक में अपनी बातें रखी और अपना सुझाव भी दिया. इस दौरान साहू समाज के पदाधिकारी के साथ ही सैकड़ों की संख्या में समाज के लोग मौजूद थे.



इसे भी पढ़े -  Sakti News : चरौदा और सकर्रा सेवा सहकारी समिति में धान खरीदी का प्रदेश कार्यसमिति सदस्य संयोगिता सिंह जूदेव, मालखरौदा जनपद पंचायत अध्यक्ष कवि वर्मा के मुख्य आतिथ्य में हुआ शुभारंभ, अन्य जनप्रतिनिधि भी रहे मौजूद

मीडिया से बात करते हुए जिला साहू संघ के जिलाध्यक्ष बालेश्वर साहू ने कहा कि समाज के वरिष्ठजन और सभी पदाधिकारियों को साथ लेकर समाज को आगे बढ़ाने का कार्य किया जाएगा, वहीं साहू समाज में शिक्षा के विकास और युवाओं को रोजगार दिलाने की दिशा में कार्य किया जाएगा.

इसे भी पढ़े -  Malkharouda News : पिहरीद और बड़ेसीपत गांव में सेवा सहकारी समिति केंद्रों में धान खरीदी का किया गया शुभारंभ, कार्यक्रम में मालखरौदा जनपद पंचायत अध्यक्ष कवि वर्मा सहित अन्य जनप्रतिनिधि रहे मौजूद, कहा,'प्रदेश सरकार किसानों के हितों के प्रति है पूरी तरह संवेदनशील'

error: Content is protected !!