जांजगीर-चाम्पा. जिला साहू संघ के जिलाध्यक्ष बनने के बाद जांजगीर के माता कर्मा भवन पहुंचने पर बालेश्वर साहू का समाज के लोगों के द्वारा जोरदार स्वागत किया गया. स्वागत के बाद बैठक आहूत की गई, जहां समाज को अग्रसर करने विभिन्न बिंदुओं पर चर्चा की गई. यहां साहू समाज के पदाधिकारियों और सदस्यों ने बैठक में अपनी बातें रखी और अपना सुझाव भी दिया. इस दौरान साहू समाज के पदाधिकारी के साथ ही सैकड़ों की संख्या में समाज के लोग मौजूद थे.
मीडिया से बात करते हुए जिला साहू संघ के जिलाध्यक्ष बालेश्वर साहू ने कहा कि समाज के वरिष्ठजन और सभी पदाधिकारियों को साथ लेकर समाज को आगे बढ़ाने का कार्य किया जाएगा, वहीं साहू समाज में शिक्षा के विकास और युवाओं को रोजगार दिलाने की दिशा में कार्य किया जाएगा.