JanjgirChampa : जिला साहू संघ के नवनियुक्त जिलाध्यक्ष बालेश्वर साहू का जोरदार स्वागत, दिखा उत्साह

जांजगीर-चाम्पा. जिला साहू संघ के जिलाध्यक्ष बनने के बाद जांजगीर के माता कर्मा भवन पहुंचने पर बालेश्वर साहू का समाज के लोगों के द्वारा जोरदार स्वागत किया गया. स्वागत के बाद बैठक आहूत की गई, जहां समाज को अग्रसर करने विभिन्न बिंदुओं पर चर्चा की गई. यहां साहू समाज के पदाधिकारियों और सदस्यों ने बैठक में अपनी बातें रखी और अपना सुझाव भी दिया. इस दौरान साहू समाज के पदाधिकारी के साथ ही सैकड़ों की संख्या में समाज के लोग मौजूद थे.



इसे भी पढ़े -  Akaltara News : श्री ऋषभ विद्योदय महाविद्यालय बनाहिल में महिला सशक्तिकरण के अंर्तगत कम्युनिटी सर्विस प्रोजेक्ट का हुआ समापन, मुख्य अतिथि के रूप में एडिशनल एसपी उमेश कश्यप हुए शामिल, सायबर क्राइम से बचाव की दी जानकारी

मीडिया से बात करते हुए जिला साहू संघ के जिलाध्यक्ष बालेश्वर साहू ने कहा कि समाज के वरिष्ठजन और सभी पदाधिकारियों को साथ लेकर समाज को आगे बढ़ाने का कार्य किया जाएगा, वहीं साहू समाज में शिक्षा के विकास और युवाओं को रोजगार दिलाने की दिशा में कार्य किया जाएगा.

इसे भी पढ़े -  Sakti News : 'स्वदेशी अपनाओ, विदेशी भगाओ अभियान' में गूंजा संकल्प, सक्ती में चेंबर ऑफ कॉमर्स ने दिलाई शपथ

error: Content is protected !!