JanjgirChampa Arrest : लड़के का अपहरण कर पिटाई की, 3 बदमाश गिरफ्तार, बाइक भी जब्त, पामगढ़ क्षेत्र के हैं आरोपी

जांजगीर-चाम्पा. बिर्रा पुलिस ने लड़के का अपहरण करने वाले 3 आरोपियों को गिरफ्तार किया है और तीनों आरोपियों को न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया है. तीनों आरोपी, पामगढ़ के चंडीपारा के रहने वाले हैं.



दरअसल, 21 अक्टूबर को आनंद कुमार करही के द्वारा बिर्रा थाना में रिपोर्ट दर्ज कराया था कि पामगढ़ के चंडीपारा के रहने वाले राजू दिवाकर एवं उसके दो अन्य साथियों के साथ मोटर सायकल में आए. इस दौरान उसके बेटे से मारपीट करते हुए जबरदस्ती मोटर सायकल में बैठा कर अपहरण कर कटही पुल के पास ले गए, जहां उसके पुत्र को गाली-गलौज करते हुए जान से मारने की धमकी देते हुए हाथ-मुक्का से मारपीट की, जिसके बाद आनंद कुमार करही के पुत्र को मोटर सायकल में बिठाकर बसंतपुर चौक के पास छोड़ कर तीनों बदमाश भाग गए. मारपीट से आनंद कुमार करही के बेटे को चोट आई है.

इसे भी पढ़े -  Dabhara News : शराब की अवैध बिक्री के खिलाफ मोर्चा खोला गया, बेचने वालों को दी गई चेतावनी, नगर पंचायत अध्यक्ष दीपक कंवलधर साहू और उपाध्यक्ष नीलाम्बर सिंह जगत समेत अन्य लोग रहे मौजूद

मामले की रिपोर्ट में पुलिस ने तीनों आरोपियों के विरुद्ध IPC की धारा 294, 323, 363, 365, 506 और 34 के तहत जुर्म दर्ज कर विवेचना में लिया था.

प्रकरण की गंभीरता को ध्यान में रखते हुए आरोपी राजू दिवाकर, जलेश्वर जायसवाल और सतीष खरे को पुलिस ने गिरफ्तार किया है और तीनों आरोपियों को न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया है.

इसे भी पढ़े -  Janjgir Blood Donate : वरिष्ठ पत्रकार कुंजबिहारी साहू की 50वीं जन्म जयंती के अवसर पर 'रक्तदान शिविर' आयोजित, सांसद, विधायक, जिला पंचायत अध्यक्ष, कलेक्टर, एसपी समेत जनप्रतिनिधि और अफसर शामिल हुए

error: Content is protected !!