जांजगीर-चाम्पा. मुलमुला थाना क्षेत्र कोनारगढ़ गांव में किराना दुकान में अवैध शराब बिक्री करने वाले आरोपी को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है.
पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार, मुखबिर से सूचना मिली कि कोनारगढ़ गांव के अजय पात्रे, अपनी किराना दुकान में अवैध शराब बिक्री करता है, जिस पर पुलिस ने टीम बनाकर कार्रवाई की और घेराबन्दी कर आरोपी अजय पात्रे के कब्जे से 41 पाव प्लेन शराब एवं 23 पाव अंग्रेजी शराब जब्त किया है.
मामले में पुलिस ने आरोपी अजय पात्रे को गिरफ्तार कर न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया है.