जांजगीर-चाम्पा. नवागढ़ पुलिस ने 6 लीटर महुआ शराब के साथ आरोपी शख्स को पकड़ा है और गिरफ्तार कर न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया है.
दरअसल, नवागढ़ पुलिस को सूचना मिली कि केरा गांव के राजा तालाब के पास एक शख्स महुआ महुआ शराब की बिक्री कर रहा है, जिसके बाद मौके पर पुलिस ने दबिश दी और आरोपी शख्स को पकड़ा एवं उनके पास से 6 लीटर महुआ शराब जब्त किया है. पूछताछ में आरोपी शख्स ने अपना नाम इंद्र कुमार बंजारे निवासी केरा गांव बताया.
पुलिस ने आरोपी इंद्र कुमार बंजारे के खिलाफ आबकारी एक्ट की धारा 34(2) के तहत कार्रवाई की है और उसे गिरफ्तार कर न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया है.