जांजगीर-चाम्पा. सारागांव पुलिस ने विस्फोटक फटाखा की अवैध बिक्री करने वाले 3 आरोपी को गिरफ्तार किया है और तीनों आरोपियों के खिलाफ विस्फोटक अधिनियम के तहत कार्रवाई की है.
दरअसल, सारागांव पुलिस को मुखबिर से सूचना मिली कि कमरीद गांव निवासी रघुराज सूर्यवंशी अवैध रूप से फटाखा की बिक्री कर रहा है, जिसकी सूचना पर सारागांव पुलिस ने दबिश दी और आरोपी रघुराज सूर्यवंशी के कब्जे से 10 किलोग्राम फटाखा बरामद किया है.
इसी प्रकार चोरिया गांव निवासी भवानी लाल थवाईत अवैध रूप से फटाखा की बिक्री कर रहा है, जिसकी सूचना पर पुलिस ने दबिश दी और आरोपी भवानी लाल थवाईत के कब्जे से 7 किलोग्राम विस्फोटक फटाखा बरामद किया है.
साथ ही, रोहदा गांव निवासी सहाजन बरेठ अवैध रूप से फटाखा की बिक्री कर रुका है, जिसकी सूचना पर पुलिस ने दबिश दी और आरोपी सहाजन बरेठ के कब्जे से 7 किलोग्राम विस्फोटक फटाखा बरामद किया है.
पुलिस ने तीनों आरोपी रघुराज सूर्यवंशी, भवानी लाल थवाईत और सहाजन बरेठ के खिलाफ विस्फोटक अधिनियम के तहत की कार्रवाई है.