जांजगीर-चाम्पा. अकलतरा पुलिस ने अकलतरा के शास्त्री चौक से शख्स की बाइक की चोरी हुई है. पुलिस ने अज्ञात चोरों के खिलाफ जुर्म दर्ज किया है और जांच में जुटी हुई है.
दरअसल, बिलासपुर जिले के रहने वाले ओमप्रकाश नायक ने पुलिस को बताया कि उसका मामा शिवकुमार नायक, उसकी बाइक को लेकर परसाहीनाला की ओर जा रहा था.
इसी दौरान वह अकलतरा के शास्त्री चौक में बाइक खड़ी कर दुर्गा माता के मंदिर में प्रसाद लेने गया था. मंदिर से बाहर आया तो बाइक वहां नहीं थी. रिपोर्ट पर पुलिस ने अज्ञात चोरों के खिलाफ जुर्म दर्ज किया है और जांच में जुटी हुई है.