जांजगीर-चाम्पा. कृषक चेतना मंच के सदस्यों ने जांजगीर के कलेक्टोरेट पहुंचकर पांच सूत्रीय मांगों को लेकर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के नाम कलेक्टर तारण प्रकाश सिन्हा को को ज्ञापन सौंपा है.
कृषक चेतना मंच के संयोजक राजशेखर सिंह ने कहा कि जांजगीर-चाम्पा जिले में रबी फसल के लिए पानी, 20 क्विंटल प्रति एकड़ धान की खरीदी, पूरे छत्तीसगढ़ में पूर्ण शराबबंदी, पिछली भाजपा सरकार के 2 वर्षों के कार्यकाल का बोनस और किसानों को धान की कीमत का भुगतान दो किस्त में करने की मांग को लेकर प्रधानमंत्री, मुख्यमंत्री के नाम ज्ञापन कलेक्टर को सौंपा गया है.