JanjgirChampa News : सतनाम पदयात्रा का लोगों ने स्वागत किया, 30 अक्टूबर को गिरौदपुरी पहुंचेगी सतनाम पदयात्रा

जांजगीर-चाम्पा. मुंगेली जिले से निकली सतनाम पदयात्रा का पामगढ़ पहुंचने पर स्वागत किया गया. यह सतनाम पदयात्रा 30 अक्टूबर को बाबा गुरूघासीदास की जन्मस्थली गिरौदपुरी पहुंचेगी. इस सतनाम पदयात्रा का जगह-जगह स्वागत किया जा रहा है, जिससे पदयात्रियों में उत्साह है.



सतनाम पदयात्रा में शामिल चेतनदास कुर्रे ने बताया कि मुंगेली जिले से सतनाम पदयात्रा की शुरुआत हुई, जो तखतपुर, बिलासपुर होते हुए पामगढ़ पहुंची है. यहां से शिवरीनारायण-गिधौरी होते हुए गिरौदपुरी पहुंचेगी. उन्होंने बताया कि बाबा गुरु घासीदास के संदेश को जन-जन तक पहुंचाने के लिए यह पदयात्रा निकाली जा रही है.

इसे भी पढ़े -  JanjgirChampa Big News : घर के पीछे गड्ढे में मिली 4 माह की बच्ची की लाश, मासूम की हत्या की संगीन वारदात के बाद पुलिस ने तेजी से शुरू की जांच, मौके पर पहुंची डॉग स्क्वायड, FSL और फिंगर प्रिंट एक्सपर्ट की टीम, SP ने कहा...

error: Content is protected !!