जांजगीर-चाम्पा. किसान स्कूल बहेराडीह में इस समय गुरुघासीदास विश्वविद्यालय बिलासपुर के 15 छात्र-छात्राएं, ग्रामीण प्रोद्योगिकी को लेकर खेती किसानी के 18 अलग-अलग विषयों पर प्रशिक्षण प्राप्त कर रहे हैं. वे 5 दिनों के प्रशिक्षण लेने पहुंचे हैं.
इस सम्बन्ध में किसान स्कूल बहेराडीह के संचालक और हमर संगवारी किसान उत्पादक कंपनी के डायरेक्टर दीनदयाल यादव ने बताया कि प्रशिक्षण का पहला और दूसरा दिन रेस्टोरेसन फाउंडेशन के सीईओ जे. बसवराज ने ग्रामीण प्रोद्योगिकी विषय के अलावा पर्यावरणऔर मानव स्वास्थ्य पर रासायनिक खाद का दुष्परिणाम और जैविक क़ृषि की आवश्यकता के बारे में जानकारी दी.
एसबीआई आरसेटी जांजगीर के मास्टर ट्रेनर दीनदयाल यादव द्वारा क़ृषि फ़सल अवशेष से खाद, दवाई, पशु आहार, मिट्टी परिक्षण, बीजोपचार, खाद्य प्रसंसकरण, डेयरी, मुर्गी पालन, बकरी पालन, मछली पालन, कृषक अधिकार, सब्जी खेती नर्सरी प्रबंधन, अचार, पापड़ मसाला, किचन गार्डन व क़ृषि सम्बंधित कई विषयों पर प्रशिक्षण दिया जा रहा है.
प्रशिक्षण में गुरुघासीदास विश्वविद्यालय बिलासपुर में ग्रामीण प्रोद्योगिकी के अंतिम वर्ष के छात्र तुषार जायसवाल समेत तृप्ति मिश्रा, रुपाली मार्को, चंद्रशेखर देवांगन, आशीष भारद्वाज, राज चौहान, पूरन लाल मार्चे, मुरलीधर लहरे, प्रमुख रूप से शामिल हैं.