JanjgirChampa News : कांग्रेस अध्यक्ष के लिए वोटिंग आज, प्रदेश के 307 डेलीगेट सहित इंजी. रवि पाण्डेय करेंगे मतदान

कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष पद पर 24 साल बाद आज वोटिंग होगी. मल्लिकार्जुन खड़गे और शशि थरूर के बीच में सीधा मुकाबला है. देशभर के प्रदेश कांग्रेस कमेटी (PCC) ऑफिस में 9 हजार डेलिगेट्स (वोटर) वोट डालेंगे. कांग्रेस कार्यालय राजीव भवन रायपुर में भी सुबह 10 बजे शाम 4 बजे तक मतदान होगा. प्रदेश के 307 प्रदेश प्रतिनिधि मतदान करेंगे. इससे पहले साल 1998 में सोनिया गांधी और जितेंद्र प्रसाद के बीच में हुए चुनाव में वोट डाले गए थे. प्रदेश कांग्रेस कमेटी के सचिव और पीसीसी डेलीगेट इंजी. रवि पाण्डेय और जिला जांजगीर चाम्पा के सभी प्रदेश प्रतिनिधि आज राजीव भवन रायपुर पहुंचकर राष्ट्रीय अध्यक्ष पद के लिए मतदान करेंगे।। ज्ञात हो कि इंजी. रवि पाण्डेय लगातार दूसरी बार प्रदेश प्रतिनिधि हैं।।



इसे भी पढ़े -  JanjgirChampa Rape FIR : अकलतरा नगर पालिका के कांग्रेस पार्षद पर रेप की FIR दर्ज, FIR के बाद पार्षद फरार, अकलतरा पुलिस कर रही तलाश

error: Content is protected !!