जांजगीर-चाम्पा. पामगढ़ ब्लॉक के भुईगांव गांव के प्राथमिक शाला में अविभाजित मध्यप्रदेश के कांग्रेस कमेटी अध्यक्ष एवं पूर्व सांसद स्व. परसराम भारद्वाज की जन्म जयंती के अवसर पर उनकी पुत्री रोमा भारद्वाज ने स्कूल के छात्र-छात्राओं को कॉपी, पेन, फल का वितरण किया और छात्र-छात्राओं के साथ केक काटा.
इस अवसर पर विनोद खूंटे, खेदू कंवर, पुष्कर भारद्वाज और बड़ी संख्या में स्कूल के छात्र-छात्राएं उपस्थित थे.
आपको बता दें, परसराम भारद्वाज सारंगढ़ लोकसभा क्षेत्र से 6 बार सांसद बने थे और कई संसदीय समिति के सदस्य भी थे. बाद में, वे अविभाजित मध्यप्रदेश कांग्रेस के प्रदेशाध्यक्ष बने थे. वे छग की काशी खरौद के रहने वाले थे और उन्होंने सौम्य छवि से राजनीति में बड़ी पहचान बनाई थी.