इस एक्टर से प्यार में मिले धोखे के चलते डिप्रेशन में चली गयी थी नोरा फतेही, ऑडिशन में समय हुआ था रो–रोकर बुरा हाल

एक्टिंग और ग्लैमर की दुनिया में किसी भी बाहर से आने वाले शख्स को अपना कैरियर बनाने के लिए कितनी मेहनत करनी पड़ती है, इस पर बात करने की तो शायद ही जरूरत है| लेकिन, आज हमारे बीच ऐसे कई सितारे मौजूद हैं, जिन्होंने अपनी मेहनत और काबिलियत के दम पर आज ना केवल फिल्मी दुनिया में अपना सफल कैरियर बनाया है बल्कि इसके साथ-साथ गजब की सफलता और लोकप्रियता भी हासिल की है।



ऐसे ही कुछ सेलिब्रिटीज में बॉलीवुड की फेमस एक्ट्रेस और डांसर नोरा फतेही का नाम भी शामिल है, जिन्होंने फिल्मी दुनिया में एक लंबा सफर तय किया है और अगर आज कि कहें तो, जब भी म्यूजिक एल्बम्स और आइटम सोंग्स की बात आती है तो, इंडस्ट्री के तमाम बेहद नामी और मशहूर निर्माता निर्देशकों की नोरा फतेही पहली पसंद बन चुकी हैं।

पर, हर किसी की तरह नोरा फतेही ने भी अपनी जिंदगी में काफी संघर्ष किया है और अपनी जिंदगी में उन्होंने भी एक ऐसा वक्त देखा है जब वह डिप्रेशन का शिकार हो चुकी हैं, और इसके अलावा फिल्मी दुनिया में आने के बाद भी उन्होंने बीच में ही अपने कैरियर को छोड़ने का मन बना लिया था|

इसे भी पढ़े -  Janjgir National Lok Adalat News : जिला एवं सत्र न्यायालय में नेशनल लोक अदालत का हुआ आयोजन, कई बरसों से अलग रहे दंपति को समझाइश देकर कराई गई आपसी सुलह

ब्रेकअप के बाद डिप्रेशन में थीं नोरा

प्राप्त जानकारियों की मानें तो, एक समय में नोरा फतेही इंडस्ट्री के जाने माने अभिनेता अंगद बेदी के साथ एक सीरियस रिलेशनशिप में थी। लेकिन, इन दोनों का रिश्ता उतने अधिक वक्त तक नहीं चल पाया और फिर इनका ब्रेकअप हो गया, जिसका नोरा फतेही की मेंटल हेल्थ पर काफी बुरा असर पड़ा और इस बुरे वक्त से बाहर आने में नोरा फतेही को तकरीबन 2 महीनों का वक्त लग गया, जिसमें वह डिप्रेशन से जूझती रही।

इस बारे में बात करते हुए नोरा फतेही ने कहा था कि- अपनी लाइफ में कम से कम भी एक बार तो लड़कियां ब्रेकअप से गुजरती ही है, जो उनके लिए थोड़ा मुश्किल रहा और इस सबके बीच हो पूरी तरह से टूट गई। लेकिन उनके मुताबिक इसी फीलिंग ने उन्हें सच में काफी हद तक बदल दिया।

इसे भी पढ़े -  Sakti News : बाराद्वार थाना प्रभारी अनवर अली ने चुनाव में ड्यूटी करने वाली कोटवार महिलाओं एवं थाना स्टॉफ की महिला पुलिसकर्मी का महिला दिवस में किया सम्मान, सम्मान पाकर महिलाओं में दिखी खुशी

ऑडिशन पर रोने लगीं नोरा
इसके बाद नोरा फतेही नई फिल्म भारत के ऑडिशन के दौरान अपनी स्थिति को याद करते हुए बताया कि ऑडिशन के दौरान वह बेंच पर बैठी हुई थी और अचानक उन्हें रोना आ गया| इस सबके बीच में उन्हें काफी शर्मिंदगी महसूस होने लगी

नोरा फतेही के कहा-” 200 से 300 लोगों के बीच मैंने अपना ऑडिशन दिया, और तब मेरे मन में ख्याल आया-” नोरा उठो! तुम्हारी भूख कहां है? दुनिया में ऐसे हजारों लोग हैं जो तुम्हारी तरह टैलेंटेड है और अच्छे भी दिखते हैं| तुम्हें पैसे वापस आने की जरूरत नहीं है” ऐसे में इस सब के बाद जाकर एक्ट्रेस पॉर्न का खोया हुआ सामान वापस मिला|

नोरा फतेही का वर्कफ्रंट
आखरी में अगर नोरा फतेही की प्रोफेशनल लाइफ पर नजर डालें तो, आने वाली 25 अक्टूबर, 2022 की तारीख को रिलीज होने वाली बॉलीवुड की अपकमिंग फिल्म “थैंक गॉड” के सॉन्ग वीडियो “मानिके” में नोरा फतेही नजर आई थी| इसके अलावा इन दिनों नोरा फतेही पॉपुलर डांस रियलिटी शो “झलक दिखलाजा 10” में भी एक जज के रूप में नजर आ रही हैं|

इसे भी पढ़े -  Sakti News : चरौदा में सहायक संचालक मछली पालन द्वारा आयोजित कार्यक्रम में जनपद अध्यक्ष कवि वर्मा हुए शामिल, मछुवारा समितियों को किया सामग्री का वितरण

error: Content is protected !!