ब्रिलियंट पब्लिक स्कूल, बनारी, जांजगीर के विद्यालय प्रांगण में दीपावली के त्यौहार से पूर्व छात्र-छात्राओं ने बड़े धूम-धाम से दीपावली का त्यौहार मनाया। इस अवसर पर विभिन्न प्रतियोगिताओं का आयोजन किया गया, जिसमें प्री-प्रायमरी से लेकर कक्षा ग्यारहवीं तक के छात्र-छात्राओं ने प्रतियोगिता में भाग लिए।
प्री-प्रायमरी के नन्हे-मुन्हे बच्चे तथा उनके अभिभावकों ने प्रतियोगिता में भाग लेकर कार्यक्रम का आनंद लिया जिसमें – मिट्टी का दीया सजाना, मिट्टी का कलश, भॉति-भॉति की मंत्रमुग्ध कर देने वाली रंगोली व दीपावली के उपलक्ष्य में ग्रीटिंग कार्ड बना कर प्रतियोगिता में शामिल हुए। कक्षा नर्सरी के ग्रीटिंग कार्ड प्रतियोगिता में प्रथम स्थान दैविक यादव, काया राठौर, द्वितीय स्थान में वीरा कश्यप तथा तृतीय स्थान कियान चक्रवर्ती, कक्षा एल.के.जी रंगोली प्रतियोगिता में प्रथम स्थान ट्विंकल पाटले द्वितीय अद्वैत सिंह चंदेल तृतीय विवान गोस्वामी व छाया साहू, यू.के.जी दीया सजावट प्रतियोगिता में प्रथम स्थान भव्या खैरवार द्वितीय अभिराजा सिन्हा तृतीय स्थान तेजल राठौर को प्राप्त हुआ।
कक्षा पहली से तीसरी तक के विद्यार्थियों ने दीया सज्जा, कक्षा चौथीं व पाचवीं दीवाली के उपलक्ष्य में कार्ड तैयार किए, कक्षा छठवीं से आठवीं तक विद्यार्थियों ने रंगोली व थाली सज्जा, कक्षा नवमीं से ग्यारहवीं तक चारों सदन के हॉऊस बोर्ड सज्जा प्रतियोगिता में शामिल हुए। सभी छात्रों एवं शिक्षकों द्वारा कक्षाओं को तोरण, रंगोली एवं सूचना पट पर दीवाली के शुभ संदेश प्रेषित करने वाले आकर्षक पोस्टर्स द्वारा सजाया गया। यह कार्यक्रम विद्यालय के संचालक आलोक अग्रवाल एवं विद्यालय की प्राचार्य श्रीमती सोनाली सिंह एवं स्कूल के समस्त शिक्षक-शिक्षिकाओं के मार्गदर्शन में सम्पन्न हुआ।
प्राचार्य श्रीमती सोनाली सिंह ने कहा ‘उदारता से भुखे की सहायता करें और दीन दुःखियों को संतुष्ट करें तब अंधियारे में तेरा प्रकाश चमकेगा और तेरा घोर अंधकार दोपहर का सा उजियाला हो जाएगा‘ उन्होंने बच्चों से कहा फटाखें सावधानीपूर्वक जलाए व अपने माता पिता का सम्मान करें, मिठाईयाँ, फटाखें, जरूरमंद बच्चों को देकर दीपावली के त्यौहार को हर्षोल्लास के साथ मनाने के लिए प्रेरित किया और शुभ दीपावली की बधाईयाँ दी। विद्यालय के संचालक श्री आलोक अग्रवाल के द्वारा विद्यालय प्रांगण में उपस्थित सभी शिक्षक-शिक्षिकाएँ व समस्त स्टॉफ को मिठाई भेंटकर दीपावली की बधाईयाँ प्रेषित की। इस कार्यक्रम में समस्त शिक्षक-शिक्षिकाएँ व अन्य स्टॉफ का सराहनीय योगदान रहा।