सक्ती. मालखरौदा ब्लॉक के पोता-सिंघरा मार्ग में सड़क निर्माण की गुणवत्ता के संबंध में चंद्रपुर विधानसभा की पूर्व भाजपा प्रत्याशी संयोगिता सिंह जूदेव ने सक्ती कलेक्टर को पत्र लिखा है.
संयोगिता सिंह जूदेव के पत्र में लिखा है कि क्षेत्रीय भ्रमण के दौरान सिंघरा के जनप्रतिनिधि एवं ग्रामीणों ने आवेदन के माध्यम से अवगत कराकर शिकायत की हैं. पोता-सिंघरा सड़क निर्माण में काफी निम्नस्तर के गिट्टी, मिट्टी एवं फ्लाई एस का उपयोग किया जा रहा है. निरीक्षण के दौरान पाया गया कि बेस गिट्टी के साथ भारी मात्रा में फ्लाई एस की मिलावट किया गया है, जिसके कारण सड़क की गुणवत्ता प्रभावित हो रही है.
साथ ही, इस संबंध में उचित मानक युक्त सामग्री का उपयोग किए जाने हेतु आवश्यक कार्रवाई के लिए सक्ती कलेक्टर को पत्र लिखा है.