Sakti Accident : बीच सड़क पर भारी वाहन पलटा, वाहन हुआ क्षतिग्रस्त

सक्ती. बाराद्वार थाना क्षेत्र के रिसदा मोड़ के पास भारी वाहन पलट गया है. सड़क पर पलटने से वाहन पूरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गया है.



मिली जानकारी के अनुसार, रिसदा मोड़ के पास NH-49 पर भारी वाहन पलट गया. घटना तब हुई, जब वाहन के सामने गाय आ गई और ड्राइवर ने भारी वाहन का ब्रेक लगाया तो बाहरी वाहन की ट्रॉली का पीन टूट गया, फिर वाहन पलट गया. वाहन के पलटने से भारी वाहन पूरी तहर से क्षतिग्रस्त हो गई है. हालांकि, भारी वाहन के पलटने से कोई जन हानि नहीं हुई है और वाहन को सड़क से हटाने कवायद जारी है.

इसे भी पढ़े -  ब्रिलियंट पब्लिक स्कूल बनारी, जांजगीर में श्रद्धा और उत्साह के साथ मनाई गई वसंत पंचमी, हुई सरस्वती पूजा

error: Content is protected !!