सक्ती. बाराद्वार थाना क्षेत्र के रिसदा मोड़ के पास भारी वाहन पलट गया है. सड़क पर पलटने से वाहन पूरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गया है.
मिली जानकारी के अनुसार, रिसदा मोड़ के पास NH-49 पर भारी वाहन पलट गया. घटना तब हुई, जब वाहन के सामने गाय आ गई और ड्राइवर ने भारी वाहन का ब्रेक लगाया तो बाहरी वाहन की ट्रॉली का पीन टूट गया, फिर वाहन पलट गया. वाहन के पलटने से भारी वाहन पूरी तहर से क्षतिग्रस्त हो गई है. हालांकि, भारी वाहन के पलटने से कोई जन हानि नहीं हुई है और वाहन को सड़क से हटाने कवायद जारी है.