Sakti Arrest : पटाखे के साथ आरोपी दुकानदार गिरफ्तार, विस्फोटक अधिनियम के तहत हुई कार्रवाई

सक्ती. मालखरौदा पुलिस ने 4 हजार 125 रूपये के पटाखे के साथ आरोपी दुकानदार को गिरफ्तार किया है और विस्फोटक अधिनियम के तहत कार्रवाई की है.



दरअसल, मालखरौदा पुलिस को मुखबिर से सूचना मिली कि सकर्रा गांव में हीरासाय साहू अपनी किराना दुकान के सामने पटाखे की अवैध बिक्री कर रहा है.

इसे भी पढ़े -  Sakti Navaratri : 15 सौ दीपों से जगमगाया तुर्रीधाम मंदिर परिसर, दीपावली पर भक्तों ने जलाए दीप, दिखा अद्भुत नजारा...

इसके बाद मौके पर पुलिस पहुंची और दुकानदार हीरासाय साहू को पटाखे की अवैध बिक्री करते पकड़ा. पुलिस ने दुकानदार हीरासाय साहू के पास से 4125 रूपये के पटाखे को जब्त किया है और विस्फोटक अधिनियम की धारा 9 ( B ) के तहत कार्रवाई की है.

error: Content is protected !!