Sakti Durga Utsav : घिवरा गांव के दशहरा मैदान में विराजित दुर्गा माता, अष्टमी पर किया गया कन्यापूजन

सक्ती. जैजैपुर ब्लॉक के घिवरा गांव के दशहरा मैदान में विराजित दुर्गा माता के दर्शन के लिए श्रद्धालु काफी संख्या में पहुंच रहे हैं. आयोजन समिति के द्वारा आज अष्टमी तिथि को कन्यापूजन कर कन्याओं को भोजन कराया गया. साथ ही, कन्याओं को श्रृंगार सामान वितरण किया गया, जिसमें व्यास पंडित रमेश शुक्ला एवं मुख्य यजमान अजय साहू, उनकी पत्नी लक्ष्मी साहू हैं.



यहां दुर्गा पंडाल को आकर्षक ढंग से सजाया गया है. मंदिर में रोजाना संध्याकालीन आरती के पूर्व भजन कीर्तन एवं आरती के पश्चात रात्रि में माता सेवा गायन के लिए जसगीत का आयोजन किया जाता है, जिसमें दूर-दूर से जसगीत पार्टी माता सेवा गायन के लिए पहुंच रहे हैं.

इसे भी पढ़े -  Baloda Death : तालाब में डूबने से बुजुर्ग की मौत, बलौदा पुलिस कर रही जांच

दुर्गोत्सव के आयोजन को सफल बनाने रामभरोस साहू, रघुपति कश्यप, रामेश्वर कश्यप, विनय कश्यप, मनोज गुप्ता, रमेश कश्यप, जनक विश्वकर्मा, मनीष, मसत, मनोज कश्यप, लव कुमार, बुधराम केंवट, अजय साहू, लीलाराम यादव, प्रवीण कश्यप, अखिलेश, पवन कश्यप, कृष्णा कश्यप, आजूराम, बसंत कश्यप, दयाराम, शेखर, संजय, ओमप्रकाश, सूरितशंकर साहू, राजीव लोचन साहू, अंशु, राहुल, होमकुमार, मुकेश, बंटी, प्रीतम, गोलू, साहिल, रामकृष्ण, राधे कश्यप, मनोहर, दुर्गेश, सुरेश, लखन, विनोद समेत समिति के सभी सदस्य जुटे हुए हैं.

इसे भी पढ़े -  Kisaan School : मधुमक्खी पालन को देखने सक्ती जिले के 25 किसान पहुंचे किसान स्कूल, क़ृषि विज्ञान केंद्र जांजगीर के कीट वैज्ञानिक डॉ. रंजीत मोदी हुए शामिल

error: Content is protected !!