सक्ती. जैजैपुर ब्लॉक के काशीगढ़ को मुख्यमंत्री भूपेश बघेल द्वारा मिडिल स्कूल और अस्पताल बिल्डिंग की सौगात देने पर ग्रामीणों ने खुशी जताई है. सीएम के गांव पहुंचने पर ग्रामीण काफी गदगद नजर आए.
काशीगढ़ के सरपंच गोपाल दास महन्त ने बताया कि गांव में खाद गोदाम, आत्मानंद विद्यालय खोलने की मांग भी मुख्यमंत्री से की गई है, वहीं बावनबुड़ी गांव जाने वाले मार्ग और पुल के निर्माण की मांग की गई है. इस मार्ग के बनने से छात्र-छात्राओं को पढ़ाई करने के लिए स्कूल जाने बड़ी सहूलियत होगी, वहीं आम लोगों को भी आवागमन में बड़ी सुविधा होगी.