Sakti Political News : संगठन को मजबूत बनाने और कांग्रेस सरकार की योजनाओं को जन-जन तक पहुंचाने का काम किया जाएगा : बालेश्वर साहू, युवा कांग्रेस के सक्ती जिलाध्यक्ष बनने के बाद दी प्रतिक्रिया

जांजगीर-चाम्पा. युवा कांग्रेस के सक्ती जिलाध्यक्ष की कमान बालेश्वर साहू को मिली है. नए जिला बनने के बाद पहली बार युवा कांग्रेस जिलाध्यक्ष का दायित्व संगठन ने सौंपा है.



बड़ी जिम्मेदारी मिलने के बाद बालेश्वर साहू ने कहा कि युवाओं को साथ लेकर संगठन को और मजबूत बनाया जाएगा. संगठन में नए युवाओं को जोड़ने का कार्य किया जाएगा, वहीं वरिष्ठ पदाधिकारियों के मार्गदर्शन में संगठन को आगे बढाया जाएगा. उन्होंने कहा कि प्रदेश संगठन के निर्देश पर सभी गतिविधि को बेहतर ढंग से संचालित की जाएगी, जिससे संगठन की ताकत बढ़े.

बालेश्वर साहू ने कहा कि छग में कांग्रेस की सरकार है और युवा कांग्रेस, पार्टी का बड़ा अंग है. इस तरह कांग्रेस सरकार की योजनाओं को जन-जन तक पहुंचाने और लोगों को लाभ दिलाने का प्रयास किया जाएगा. उन्होंने कहा कि युवाओं में काफी उत्साह है, उनकी ऊर्जा को सही दिशा में अग्रसर करना है और संगठन को मजबूत बनाने की दिशा में पूरी ताकत झोंकी जाएगी. संगठन में काम करने जिस तरह भरोसा किया गया है, उसके अनुरूप संगठन के हित में तेजी से कार्य किया जाएगा. सक्ती जिलाध्यक्ष क़ा दायित्व मिलने पर पार्टी के नेताओं, पदाधिकारियों एवं चुनाव में साथ देने वाले सभी कार्यकर्ताओं, शुभचिंतकों का आभार जताया है.

इसे भी पढ़े -  Sakti Loot Arrest : डेढ़ माह बाद बाइक की लूट की घटना को अंजाम देने वाला फरार आरोपी गिरफ्तार, एक अन्य आरोपी की पहले हो चुकी है गिरफ्तारी, सक्ती थाना क्षेत्र का मामला

चुनाव लड़ने वाले सभी साथियों को भी बधाई
बालेश्वर साहू ने युवा कांग्रेस के जिलाध्यक्ष बनने के बाद चुनाव लड़ने वाले सभी साथियों को बधाई दी है, क्योंकि संगठन ने सभी को दायित्व दिया है और कहा है कि अब हम सब को मिलकर संगठन को मजबूत बनाने ताकत झोंकनी होगी. सभी एक साथ मिलकर काम करेंगे, जिससे सन्गठन मजबूत होगा और पार्टी को लाभ होगा. साथ ही, प्रदेश में फिर से कांग्रेस की सरकार बनाने हम सब को मिलकर काम करना है, इसी पर हम सब का फोकस होना चाहिए.

इसे भी पढ़े -  JanjgirChampa Arrest : नाबालिग लड़की को भगा ले जाकर दुष्कर्म करने करने वाला मुख्य आरोपी युवक सहित सहयोग करने वाले माता-पिता गिरफ्तार, भेजे गए न्यायिक रिमांड पर, पॉक्सो एक्ट के तहत पुलिस ने की कार्रवाई

सक्ती जिलाध्यक्ष बनने पर कार्यकर्ताओं में उत्साह

बालेश्वर साहू के सक्ती जिलाध्यक्ष बनने पर युवा कांग्रेस के कार्यकर्ताओं में उत्साह है. जिलाध्यक्ष बनने के बाद वरिष्ठ नेताओं, कार्यकर्ताओं, शुभचिंतकों ने बधाई दी है. साथ ही, जिलाध्यक्ष बनने के बाद चुनाव में साथ देने वाले वाले सभी पदाधिकारियों एवं कार्यकर्ताओं का धन्यवाद ज्ञापित किया है और कहा है कि कार्यकर्ताओं, सहयोगियों की मदद से यह बड़ा दायित्व मिला है, सभी ने मेहनत की, इसलिए यह दायित्व सभी कार्यकर्ताओं को समर्पित है.

इसे भी पढ़े -  Sakti Navaratri : 15 सौ दीपों से जगमगाया तुर्रीधाम मंदिर परिसर, दीपावली पर भक्तों ने जलाए दीप, दिखा अद्भुत नजारा...

error: Content is protected !!