जांजगीर-चाम्पा. मालखरौदा पुलिस ने महिला को शादी का झांसा देकर महिला से दुष्कर्म करने वाले आरोपी को गिरफ्तार किया है.
दरअसल, महिला ने थाने में रिपोर्ट दर्ज कराई थी कि कलमी गांव का खोमेश साहू 25 फरवरी की सुबह 11 बजे शादी का झांसा देकर महिला से दुष्कर्म किया है. महिला की शादी होने के बाद भी आरोपी खोमेश साहू द्वारा महिला को शारीरिक संबंध बनाने के लिए दबाव बनाता था. 11 अगस्त रक्षाबंधन के दिन महिला जब मायके में थी, तब महिला से जबरदस्ती दुष्कर्म किया गया था.
रिपोर्ट पर पुलिस आरोपी खोमेश साहू के खिलाफ आईपीसी की धारा 376, 452 के तहत जुर्म दर्ज किया था. मामले की गंभीरता को देखते हुए तत्काल आरोपी खोमेश साहू को गिरफ्तार कर न्यायिक अभिरक्षा में भेज दिया है.